हाइलाइट्स
-
प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों पर CBI ने छापेमारी
-
कल अफसर आज इंस्पेक्टर गिरफ्तार
-
MP में CBI ही कर रही CBI अफसरों को गिरफ्तार
CBI Raid in MP: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में CBI एक्शन में है। बता दें कि प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों पर CBI ने छापेमारी की। इसी बीच CBI निरीक्षक सुशील मजोकर को 2 लाख रिश्वत लेते हुए और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। सुशील मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच थे।
वहीं बीते दिन CBI निरीक्षक राहुल राज 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था. मामले में एजेंट सचिन जैन को भी किया गिरफ्तार किया गया था. राहुल राज ने सही रिपोर्ट पेश न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. बता दें कि इंदौर नर्सिंग कॉलेज संचालक समेत कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। CBI ने ये छापेमारी हाईकोर्ट के निर्देश पर की है, CBI ने विभागीय लोगों के खिलाफ जांच की है.
रिश्वत लेने और देने वाले दोनों गिरफ्तार
सीबीआई निरीक्षक राहुल राज 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ. इसके साथ ही रिश्वत देने वाला भी गिरफ्तार हुआ. राहुल पर नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच का जिम्मा था. रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उनके घर की तलाशी ली गई. जिसमें उनके घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश और 100-100 ग्राम सोने के बिस्किट भी मिले हैं.
MP News: नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में बड़ा एक्शन, प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों पर CBI की छापेमारी#nursinghcollege #CBI #bhopal #MadhyaPradeshNews #MPNews #cbiraid pic.twitter.com/u9JrZBQoxO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
हाइकोर्ट निर्देश पर CBI ने की नर्सिंग कॉलेजों पर छापेमारी
गौरतलब है कि जनहित याचिका पर हाई कोर्ट CBI को प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेज की जांच करने का आदेश दिया था। जांच में कई ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को भी क्लीन चिट दे दी गई थी जो मान्यताओं पर खरा नहीं उतरे थे। इसमें CBI ने कुछ विभागीय लोगों को भी जांच के रडार पर लिया है।
हिरासत में लिए गए आरोपियों को भोपाल की CBI विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है। जांच की धारा आगे बढ़ने पर कही और नर्सिंग कॉलेज संचालक बेनकाब होंगे। शनिवार से शुरू हुई छापामारी की कार्रवाई जारी है।
MP में नर्सिंग कॉलेजों पर CBI का छापा: इंदौर कॉलेज संचालक समेत कई आरोपी गिरफ्तार, किया था ये फ्रॉडhttps://t.co/O4tfuecW2x#madhyapradesh #mpnews #nursingcollege #CBI #cbiraid pic.twitter.com/1GqY0x6vwM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
रतलाम इंदौर से संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है। CBI गिरफ्तार लोगों को रिमांड लेकर कुछ और जगह पर भी छापेमारी कर सकती है। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उसमें नर्सिंग कॉलेज से जुड़े सदस्य भी शामिल हैं।
क्लीन चिट मिलने के बाद भी मान्यताओं पर खरा नहीं उतरे ये कॉलेज
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर CBI ने 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच की थी जिसमें 169 नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबल और 66 को अनसूटेबल बताया गया था। वहीं 73 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई गई थी।
NSUI मेडिकल विंग ने जांच रिपोर्ट में सूटेबल बताये गए नर्सिंग कालेजों की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोबारा से जांच की तो भोपाल के 4 चार कॉलेज APS नर्सिंग एकेडमी, मेहको नर्सिंग कॉलेज, अरविंदों नर्सिंग कॉलेज, मलय नर्सिंग कॉलेज गलत पाए गए।
ये कॉलेज पाए गए थे गलत
APS नर्सिंग एकेडमी
अरविंदों नर्सिंग कॉलेज
मेहको नर्सिंग कॉलेज
मलय नर्सिंग कॉलेज
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024: 10वीं-12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षा होगी इस दिन, स्टूडेंट्स का बचेगा साल