Jabalpur: जबलपुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते केंद्रीय जीएसटी अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि CGST के उपायुक्त कपिल कामले एक बिल्डर से रिश्वत ले रहे थे, तभी सीबीआई की टीम ने उनके कार्यालय में छापा मार उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें… Odisha: टाटा स्टील के प्लांट में स्टीम लीक, 19 कर्मी घायल, टाटा ने ये कहा
टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी टीम ने 19 मई को बिल्डर त्रिलोक चंद्र सेन के परिसरों पर छापा मारा था। इसके बाद कामले ने मामले को रफा-दफा करने के लिए सेन से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। सेन पहले ही 35 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर चुके थे। मंगलवार को वह कामले को 7 लाख रुपये और देने के लिए सीजीएसटी कार्यालय पहुंचे, इसी दौरान सीबीआई की टीम ने कार्यालय में छापा मारा।
मसाला फैक्ट्री चलाते है कारोबारी सेन
राजस्थान के कारोबारी त्रिलोक चंद्र सेन ने बताया कि वे नोहटा दमोह में मसाला फैक्ट्री चलाते हैं। फैक्ट्री का टैक्स बकाया था इसलिए जीएसटी के अधिकारियों ने उस पर ताला लगा दिया था। 19 मई को GST की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। अब दोबारा फैक्ट्री को खोलने के लिए सेंट्रल जीएसटी अधिकारी 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें… Kainchi Dham Mela: बाबा नीम करौली के कैंचीधाम में 15 जून को भव्य मेला, मथुरा से आए कारीगर बनाएंगे मालपुआ
जब कारोबारी ने फैक्ट्री का बकाया जीएसटी जमा कर दिया, तब भी 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। कारोबारी त्रिलोक ने जीएसटी अधिकारी कामले को फैक्ट्री में घाटे होने की बात कही। इसके बाद फैक्ट्री का ताला खोलने के लिए 45 लाख रुपए रिश्वत देने का सौदा तय हुआ।
कारोबारी ने किया जांच एजेंसी से संपर्क
बता दें कि जीएसटी अधिकारी कामले की शिकायत करने के लिए कारोबारी त्रिलोक ने जांच एजेंसी CBI का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद सीबीआई ने अधिकारी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। कारोबारी 7 लाख रूपये लेकर जीएसटी ऑफिस पहुंचा और केंद्रीय जीएसटी अधिकारी कपिल कामले को दे दी। जिसके बाद वह अपने 4 इंसपेक्टरों के साथ पैसे गिनने लगे। तभी सीबीआई ने छापा मार जीएसटी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें… सावधान: MP के इंदौर में कचरा फेंकने पर झाड़ू-डंड़ो से हो रही है पिटाई! वीडियो वायरल