CBI Raids Congress Leader in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने आज सुबह-सुबह छापा मार दिया है।
यह छापा प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) के घोटाले की जांच के सिलसिले में मारा गया है। CBI प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) मामले की जांच में लगी हुई है।
CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने निवास पर पहुंची है। राजेंद्र शुक्ला के निवास पर कार्रवाई जारी है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की कई घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में सामने आया है कि इस भर्ती में नेताओं और अधिकारियों ने अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों की भर्ती कराई है। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए CBI को जिम्मेदारी सौंपी दी है।
CG में कांग्रेस नेता के घर CBI ने मारा छापा: PSC घोटाले केस में राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम, बेटे का नाम भी शामिल#CGNews #CGCongress #RajendraShukla #CBI
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/qpiOm54imp pic.twitter.com/3FOvFuW02e
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 7, 2024
राजेंद्र शुक्ला के बेटे का नाम भी शामिल
राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में शामिल बताया जा रहा है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं। राजेंद्र के हाईटेक बस स्टैंड के पास वाले नए मकान में भी CBI की टीम पहुंची है।
CBI जुटा रही दस्तावेज
CBI (सीबीआई) की टीम ने घर के कोने-कोने की जांच कर रही है। घर के सभी हिस्सों की जांच और आवश्यक दस्तावेज़ों को टीम जुटा रही है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो PSC फर्जीवाड़ा से संबंधित FIR की भी जांच की जा रही है। PSC घोटाले से संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
बालोद जिले में दर्ज है FIR
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में FIR दर्ज की गई है। जिसमें तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत अधिकारियों और नेताओं का नाम शामिल है। पुलिस 2019 के बाद जितनी भी भर्ती परीक्षाएं हुईं हैं, उन सभी की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें- Sai Cabinet Baithak: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आज, कर्मचारियों के DA और किसानों के लिए आ सकते हैं बड़े फैसले!