/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-65.jpg)
Chhattisgarh News: रायपुर एजी ऑफिस (भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग) के सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार पटेल के यहां कई ठिकानों पर सोमवार, 9 सितंबर को CBI ने रेड डाली। सीबीआई आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है। सीनियर एओ पर आरोप है कि वे भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और कदाचार का अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है। अधिकारी ने 14 साल की अवधि में अपने और पत्नी के नाम पर करीब चार करोड़ की चल और अचल संपत्ति अर्जित की (Chhattisgarh News) है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833129984237469872
करीब 10 अचल संपत्तियां खरीदीं
जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh News) आरोपी सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार पटेल ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपए में नौकरी ज्वाइन की थी। उसके बाद से उन्होंने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां खरीदी हैं।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
यह भी आरोप है कि आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार का अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है। सीनियर एओ ने अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आरोपी ने कथित तौर पर 31.08.2007 से 31.05.2024 की अवधि के दौरान अपने और पत्नी के नाम पर 3,89,53,980 (लगभग) रुपए की चल-अचल संपत्ति अर्जित (Chhattisgarh News) है।
सीनियर OA वीरेंद्र पटेल के तीन ठिकानों पर रेड
यह भी बताया गया कि 31.08.2007 से 31.05.2024 तक की जांच अवधि के दौरान वीरेंद्र पटेल की डीए राशि 1,47,50,143 रुपए (लगभग) है। रायपुर में वीरेंद्र कुमार पटेल के आवासीय और कार्यालय परिसर सहित तीन स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है। सीबीआई की जांच जारी (Chhattisgarh News) है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें