Advertisment

Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड

Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार पटेल के ठिकानों पर CBI की रेड

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: रायपुर एजी ऑफिस (भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग) के सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार पटेल के यहां कई ठिकानों पर सोमवार, 9 सितंबर को CBI ने रेड डाली। सीबीआई आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है। सीनियर एओ पर आरोप है कि वे भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और कदाचार का अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है। अधिकारी ने 14 साल की अवधि में अपने और पत्नी के नाम पर करीब चार करोड़ की चल और अचल संपत्ति अर्जित की (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833129984237469872

करीब 10 अचल संपत्तियां खरीदीं

जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh News) आरोपी सीनियर ऑडिट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार पटेल ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपए में नौकरी ज्वाइन की थी। उसके बाद से उन्होंने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां खरीदी हैं।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

यह भी आरोप है कि आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार का अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है। सीनियर एओ ने अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आरोपी ने कथित तौर पर 31.08.2007 से 31.05.2024 की अवधि के दौरान अपने और पत्नी के नाम पर 3,89,53,980 (लगभग) रुपए की चल-अचल संपत्ति अर्जित (Chhattisgarh News) है।

सीनियर OA वीरेंद्र पटेल के तीन ठिकानों पर रेड

यह भी बताया गया कि 31.08.2007 से 31.05.2024 तक की जांच अवधि के दौरान वीरेंद्र पटेल की डीए राशि 1,47,50,143 रुपए (लगभग) है। रायपुर में वीरेंद्र कुमार पटेल के आवासीय और कार्यालय परिसर सहित तीन स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है। सीबीआई की जांच जारी (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

 ये भी पढ़ेंChhattisgarh News: रायपुर AIIMS में मरीज ने किया सुसाइड, 4 दिन पहले इमरजेंसी वार्ड से हुआ था लापता, अस्पताल में पीछे की ओर लटकी मिली लाश

 ये भी पढ़ें:  CG News: सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के सीनियर न्यायिक अधिकारी की पत्नी की मौत की CBI जांच के निर्देश दिए, रंजना की मां-भाई ने खुदकुशी पर जताई थी आशंका

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CBI Raid Raipur AG Audit Office Senior Audit Officer Raid in disproportionate assets case रायपुर एजी ऑडिट ऑफिस सीनियर ऑडिट ऑफिसर सीबीआई रेड आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें