Advertisment

CGPSC के फॉर्मर चेयरमैन के यहां CBI रेड: पूर्व सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाश के लिए पहुंची टीम

CGPSC News: CGPSC के फॉर्मर चेयरमैन के यहां CBI रेड, पूर्व सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाश के लिए पहुंची टीम

author-image
BP Shrivastava
CGPSC के फॉर्मर चेयरमैन के यहां CBI रेड: पूर्व सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाश के लिए पहुंची टीम

हाइलाइट्स

  • PSC के फॉर्मर चेयरमैन के यहां CBI छापा
  • सीबीआई के अफसरों ने की दस्तावेजों की जांच
  • पूर्व सचिव जेके ध्रुव के घर पर भी रेड
Advertisment

CGPSC News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने सोमवार को आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीव किशोर ध्रुव के यहां रेड मारी है।

सीबीआई के आधा दर्जन से अधिक अफसरों ने दस्तावेजों की जांच की।

जानकारी के मुताबिक सूचना लीक ना हो, इसके लिए अधिकारी CG पासिंग गाड़ी में पहुंचे हैं। 2021 की पीएससी परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा CBI सौंपा है।

बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।

Advertisment

सीबीआई PSC 2020-22 परीक्षा की कर रही जांच

सीबीआई की एक टीम CGPSC के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है।

सीबीआई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर हमारी टीम ने 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है।

पद के दुरुपयोग और रिश्तेदारों के भर्ती कराने का आरोप

साल 2020-2022 भर्ती के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी और वरिष्ठ पदों के चयन में पक्षपात के गंभीर आरोप लगे हैं।

Advertisment

CGPSC समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू/एसीबी पुलिस स्टेशन, रायपुर में अपराध संख्या 05/2024 और बालोद जिले में स्थित अर्जुन्दा पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 28/2024 के तहत केस दर्ज है।

पीएससी अफसरों पर क्या हैं आरोप?

साल 2020-2022 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पदस्थ अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों को भर्ती करके अपने पद का दुरुपयोग किया।

खुद के अलावा सरकारी अफसरों, कारोबारियों और राजनेताओं के बच्चों का भी सिलेक्शन नियमों के खिलाफ हुआ है।

Advertisment

इन सब मामलों में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई के अफसर सोमवार को रायपुर और भिलाई में अलग-अलग जांच कर रहे (CGPSC News) हैं।

सोनवानी समेत इनके खिलाफ FIR

FIR में आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अफसरों और नेताओं के नाम हैं।

15 फरवरी को बालोद के एक कैंडिडेट ने अर्जुंदा थाने में लिखित में शिकायत दी थी। कैंडिडेट 2021 में PSC की परीक्षा शामिल हुआ था।

Advertisment

कैंडिडेट ने शिकायत में बताया था कि वह ​प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा। उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ।

जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए। इसके बाद भी उनका चयन हो गया।

इन नियुक्तियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका

publive-image

ये भी पढ़ें: बीजापुर में हर मरीज की मलेरिया जांच जरूरी: अस्पताल को नया भवन और सेटअप देने की घोषणा

CGPSC परीक्षा 171 पदों के लिए हुई

सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।

Advertisment

प्री-परीक्षा 13 फरवरी 2022 को हुई। इसमें 2 हजार 565 कैंडिडेट्स पास हुए। 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 509 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए।

इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 कैंडिडेट्स की चयन सूची जारी की गई।

Advertisment
चैनल से जुड़ें