हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ा है मामला
-
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाले की सीबीआई को करना है जांच
-
मामले से जुड़े लोगों के देश से बाहर भाग जाने की खबर
CGPSC Recruitment Scam: छत्तीसगढ़ की विवादित पीएससी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच (CBI investigation into CGPSC Recruitment Scam) अढ़ाई कौस भी नहीं चल सकी है।
प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने 3 जनवरी 2024 की कैबिनेट बैठक में पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया था।
25 अप्रैल को जांच (CGPSC Recruitment Scam) के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी। इसे बीते 17 दिन का समय हो गया है।
सीबीआई की अब तक जांच शुरु नहीं हो पाई है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि कुछ आरोपी विदेश भाग चुके हैं।
छत्तीसगढ़ की सियासत का केंद्र रहा घोटाला
पीएससी भर्ती घोटाला (CGPSC Recruitment Scam) छत्तीसगढ़ की सियासत का केंद्र रहा। वर्ष 2021 में पीएससी भर्ती परीक्षा में कई अनियमित की शिकायत आई थी।
जिसे विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था। बीजेपी इसी मुद्दे पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरती रही।
2023 के विधानसभा चुनाव में इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी को युवा मतदाताओं के वोट मिले और बीजेपी की सत्ता में वापसी की राह आसान हुई।
कांग्रेस सरकार में सीबीआई की एंट्री पर थी रोक
राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में घटित होने वाले गंभीर से गंभीर अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने (CBI investigation into CGPSC Recruitment Scam) को लेकर किनारा कर लिया गया था।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान घटित कई मामलों में सीबीआई से जांच कराने की मांग को न सिर्फ सिरे से खारिज कर दिया गया था, बल्कि राज्य में सीबीआई को आने को लेकर ही रोक लगा दी गई थी।
छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा: सीबीआई को जांच सौंपने के 17 दिन बाद भी शुरु नहीं हुई जांच, क्या वाकई विदेश भाग गए आरोपीhttps://t.co/Zy08dYxKBv@vishnudsai @OPChoudhary_Ind @bhupeshbaghel @DeepakBaijINC @umeshpatelcgpyc @KiranDeoBJP #CGPSC #cgpscscam #cgpscrecruitment #psc… pic.twitter.com/G3YM6yc5tO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 12, 2024
वहीं बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस पूरे मामले की जांच (CGPSC Recruitment Scam) सीबीआई से करवाने का राज्य सरकार ने न सिर्फ कैबिनेट में निर्णय लिया, बल्कि डबल इंजन की सरकार होने से केंद्र से उसे जांच के लिए हरी झंडी भी मिल गई।
ये भी पढ़ें: भगवान को तो छोड़ दो: निजी मंदिर विवाद में हनुमान जी को भी बना दिया वादी, फिर हाईकोर्ट ने जो कहा-उसे जानकर चौंक जाएंगे
आरोपियों के देश के बाहर भाग जाने की खबर
बीजेपी ने सरकार बनने के बाद सीबीआई जांच के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन अब तक जांच शुरु नहीं हो पाई है। जिसके बाद प्रदेश की सियासत में एक बार फिर सियासी राग छेड़ दिया है।
खबरें तो यहां तक आ रही है कि भर्ती घोटाले (CGPSC Recruitment Scam) से जुड़े कुछ आरोपी देश छोड़कर बाहर जा चुके हैं।
ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर 2021 राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा (CGPSC Recruitment Exam 2021) में सीबीआई जांच कब तक शुरु हो पाती है।
ये भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर ही रहेगा औरंगाबाद: क्या मुस्लिम नाम के शहरों को बदलने का चलाया जा रहा अभियान, सरकार ने ये दिया जवाब
बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा 2021 (Chhattisgarh PSC Recruitment Exam 2021) को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने हो गई है।
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सीबीआई ने FIR भी कर दी है। इस जांच से कांग्रेस के अंदर भगदड़ मच गई है।
तो वहीं कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। क्या इन लोगों के साथ कोई डील तो नहीं हुई है।