Advertisment

NTPC के नौ अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज

NTPC के नौ अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज, CBI files case against nine NTPC officials

author-image
Bansal news
NTPC के नौ अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज

नई दिल्ली। (भाषा) सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के लारा में 4000 मेगावाट के आगामी संयंत्र के लिए सीमेंट और स्टील के भंडार में कथित तौर पर कम मात्रा मिलने पर एनटीपीसी (NTPC) के नौ पूर्व और मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया। एनटीपीसी ने दिसंबर 2019 में अपने अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई से शिकायत की थी। एजेंसी उस समय कोई कार्रवाई नहीं कर सकी क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने उस साल जनवरी में अपने क्षेत्र में जांच के लिए सीबीआई को दी गयी अपनी सामान्य अनुमति वापस ले ली थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की जांच को लेकर अनुमति देने के लिए सरकार से अनुरोध किया जिसके बाद पिछले साल नवंबर में मंजूरी दी गयी।

Advertisment

इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने नौ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें एजीएम बीपी बिस्वाल (अब सेवानिवृत्त) और डीजीएम बी एन प्रसाद (बर्खास्त) भी हैं। मौजूदा अधिकारियों में डीजीएम एस एन मंडल, सहायक प्रबंधक एस के मिश्रा, इंजीनियर एस के साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन मठिया, सुधीर पुरोहित और एल पी रात्रे भी हैं। आरोप हैं कि भंडार विभाग द्वारा खरीद की गयी स्टील, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री के लिए प्रत्यक्ष तरीके से सत्यापन के निर्देश के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने 2012-15 के दौरान यह काम नहीं किया।

बाद में कोलकाता की एक कंपनी ने सत्यापन का काम किया और एक करोड़ रुपये की स्टील और सीमेंट से संबंधित सामग्री कम पायी गयी। भाषा आशीष माधवमाधव

Bansal News NTPC bansal news bhopal Bansal News Latest Hindi News cbi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें