Advertisment

NEET Paper Leak Case: झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई, रांची RIMS की छात्रा को हिरासत में लिया; पूछताछ जारी

NEET Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने रांची RIMS की पहले वर्ष की छात्रा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

author-image
aman sharma
NEET Paper Leak Case: झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई, रांची RIMS की छात्रा को हिरासत में लिया; पूछताछ जारी

NEET Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग से जुड़े होने के आरोम में रांची के रिम्स (RIMS) की पहले वर्ष की छात्रा को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा को महज पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Advertisment

साथ ही सीबीआई ने छात्रा के इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स और फोन भी जब्त कर लिया है। साथ ही एजेंसी इसको लेकर भी जांच कर रही है कि छात्रा ने सॉल्व आंसर भेजे थे या फिर नहीं। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से मिले साक्ष्य के आधार पर ही सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।

रॉकी बना सीबीआई का सबसे बड़ा राजदार

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रॉकी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। साथ ही अब तक का सबसे बड़ा राजदार भी सीबीआई के लिए रॉकी ही साबित हुआ है। पेपर सॉल्व मामले में रॉकी ने एमबीबीएस छात्रों का राज उगला था, जिसके बाद पटना AIIMS से चार और मेडिकल छात्रों और अब रांची RIMS की एक मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया गया है।

सीबीआई को रॉकी ने इस बात की भी जानकारी दी की उसने सॉल्वर्स का जुगाड़ कैसे किया था। दरअसल, रॉकी ने बताया कि सुरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने सॉल्वर्स का जुगाड़ करने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं, सीबीआई ने सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसे भी चार मेडिकल छात्रों के साथ ही हिरासत में लिया गया। सुरेंद्र ने ही लीक किया हुआ पेपर सॉल्व करने के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स का मनाया था।

Advertisment

पटना एम्स के हैं चारों छात्र

सीबीआई के खुफिया सूत्रों ने बताया कि पटना AIIMS के चार स्टूडेंट्स के सामने सीबीआई ने नीट परीक्षा में आए कुछ सवाल को सॉल्व करने को दिए थे जिसे उन्होंने हल कर दिया था। शुरुआती पूछताछ के बाद ही इन सभी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया था।

सीबीआई को इस बात की आशंका भी है कि नीट पेपर सॉल्व करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने संपर्क और आस पास के लोगों तक नीट पेपर और उसका आंसर फॉरवर्ड किया था। इन सभी मेडिकल स्टूडेंट्स के लैपटॉप और मोबाइल फोन से अहम जानकारी मिलने की पूर्ण संभावना है। राहुल आनंद, चंदन सिंह, कुमार शानू और करण जैन बिहार के पटना AIIMS में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं और इन्होंने ही लीक होने वाले नीट पेपर को सॉल्व किया था।

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya & Natasa Divorce: हार्दिक और नताशा के डिवॉर्स के बाद फैंस हुए भावुक; पंड्या को मिला फैंस का साथ

Advertisment

ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting: CM Vishnu Deo Sai की अध्यक्षता में होगी बैठक, अनुपूरक बजट को कैबिनेट देगी मंजूरी

Advertisment
चैनल से जुड़ें