सीबीआई ने रिश्वत लेते नागपुर के श्रम अधिकारी को गिरफ्तार किया -

सीबीआई ने रिश्वत लेते नागपुर के श्रम अधिकारी को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) सीबीआई ने महाराष्ट्र में नागपुर के सहायक श्रम आयुक्त को कथित रूप से 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने उसके पास से 52 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एजेंसी को एक कारोबारी ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सहायक श्रम आयुक्त सचिन जे शेलार श्रम स्थलों की सुरक्षा में अनियमितता के संबंध में एक मामले को निपटाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। इसके बाद शेलार के यहां छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि शेलार को कथित रूप से घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आरोपी ने श्रम लाइसेंस जारी करने के लिए भी अलग से रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए तथा करीब 52.09 लाख रुपये नकद बरामद हुए। साथ में विभिन्न निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी को नागुपर में सीबीआई के मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश के समक्ष बुधवार को पेश किया गया जिसने उसे दो जनवरी तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

भाषा

नोमान माधव

माधव

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password