Advertisment

Custodial Death Case: SC की फटकार के बाद CBI ने फरार टीआई-एएसआई पर 2-2 लाख रुपए का इनाम किया घोषित; ये है पूरा मामला

Custodial Death Case: गुना पुलिस हिरासत में देवा पारदी की मौत मामले में CBI ने फरार टीआई और ASI पर 2-2 लाख का इनाम घोषित किया।

author-image
Wasif Khan
Custodial Death Case: SC की फटकार के बाद CBI ने फरार टीआई-एएसआई पर 2-2 लाख रुपए का इनाम किया घोषित; ये है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • गुना पुलिस हिरासत मामले में CBI की कार्रवाई
  • टीआई-संजीत और ASI-उत्तम पर 2-2 लाख का इनाम
  • सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई कड़ी फटकार
Advertisment

Guna Custodial Death Case: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस हिरासत में 25 वर्षीय देवा पारदी की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) ने अब तक फरार चल रहे तत्कालीन टीआई संजीत सिंह और एएसआई उत्तम सिंह पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ी फटकार के बाद की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई से सवाल पूछते हुए कहा कि अन्य मामलों में गिरफ्तारी करना आसान है, लेकिन अपने ही मामले में आरोपियों को पकड़ने में क्यों असमर्थता दिखा रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971113160317993312

क्या है मामला

देवा पारदी की शादी 15 जुलाई 2024 को होनी थी। लेकिन उससे एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उसी शाम परिवार को सूचना मिली कि देवा की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी और पुलिस हिरासत में मौत के इस गंभीर मामले ने न्यायपालिका और जनता दोनों का ध्यान खींचा।

ये भी पढ़ें- Kuno Cheetah: दिसंबर तक भारत में आएंगे 10 नए चीते, आधे कूनो में और बाकी को तीन नई साइट्स पर छोड़ने की तैयारी

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

23 सितंबर 2025 को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने सीबीआई को जमकर फटकार लगाई और कहा कि लाचारी का बहाना मत बनाइए। अदालत ने यह भी कहा कि सीबीआई अन्य मामलों में मिनटों में गिरफ्तारी कर देती है, लेकिन अपने ही मामले में आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है। कोर्ट की टिप्पणी के बाद ही सीबीआई ने फरार टीआई और एएसआई पर इनाम घोषित किया।

फरार टीआई और एएसआई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

सीबीआई ने बताया कि संजीत सिंह मावई और उत्तम सिंह कुशवाह फरार हैं और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (non-bailable warrant) जारी हो चुका है। इनाम घोषित होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। इस कार्रवाई से उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल सकती है।

Jabalpur Wife Missing: पति ने बहन पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप, पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

Advertisment
जबलपुर और मैहर जिले की पुलिस इन दिनों एक अजीबोगरीब मामले की पड़ताल में जुटी है। मैहर के अमरपाटन निवासी आशुतोष बंसल ने पुलिस से फरियाद की है कि उसकी पत्नी संध्या पिछले एक महीने से लापता है और इसके पीछे उसकी ममेरी बहन मानसी का हाथ हो सकता है। आशुतोष ने पुलिस को संध्या और मानसी की वॉट्सएप (WhatsApp) चैट भी सौंपी है, जिसमें दोनों साथ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Madhya Pradesh Crime mp crime news guna-police-custody-death Indian Judiciary News CBI reward news Deva Pardi case TI Sanjeet Singh ASI Uttam Singh Supreme Court reprimand CBI investigation India Police custody death India non-bailable warrant case fugitive police officer CBI news update justice in custody death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें