Advertisment

Income Tax Audit: CBDT ने बढ़ाई इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि, टैक्सपेयर्स इस दिन से पहले करें फाइल

Income Tax Audit: CBDT ने इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर्स 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्ट फाइल कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
cbdt-extends-income-tax-audit-report-filing-deadline-to-31-october-2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • CBDT बढ़ाए इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि
  • अब टैक्सपेयर्स 31 अक्टूबर 2025 तक रिपोर्ट फाइल कर सकते हैं
  • ऑडिट केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ही किया जाएगा
Advertisment

Income Tax Audit:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (Income Tax Audit Report 2025) जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यह फैसला उन टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act 1961) के सेक्शन 44AB के तहत ऑडिट कराना अनिवार्य है। अब पिछली तारीख 30 सितंबर 2025 की जगह 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1971158285463036336

इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट किन लोगों को फाइल करनी है?

फाइनेंस एक्सपर्ट के मुताबिक Assessment Year 2025-26 (AY 2025-26) के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (Tax Audit Report Filing 2025) की आवश्यकता निम्नलिखित श्रेणियों के लिए है:

  • जिन व्यवसायों (Businesses) का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये से अधिक है। यदि कैश में लेनदेन 5% से कम है, तो यह लिमिट 10 करोड़ रुपये तक बढ़ जाती है।

  • जिन प्रोफेशनल्स (Professionals) की ग्रॉस रिसिप्ट 50 लाख रुपये से अधिक है।

  • जो प्रिजम्पटिव टैक्सेशन (Presumptive Taxation) के तहत आते हैं (44AD/44ADA/44AE), यदि वे तय किए गए मुनाफे से कम मुनाफा दिखाते हैं और उनकी इनकम बेसिक छूट की सीमा से अधिक है।

Advertisment

इन सभी टैक्सपेयर्स को अब अपनी इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2025 तक ITR पोर्टल (Income Tax ITR Portal) पर ऑनलाइन जमा करनी होगी। ऑडिट केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) द्वारा ही किया जा सकता है।

तारीख बढ़ाने का कारण

CBDT ने तारीख बढ़ाने का कारण कुछ प्रोफेशनल एसोसिएशन्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थाओं की शिकायतें बताई हैं। इन शिकायतों में बताया गया कि कई टैक्सपेयर्स को समय पर ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने में कठिनाई हो रही है। कुछ क्षेत्रों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण काम प्रभावित हुआ। इस मामले को हाई कोर्ट (High Court) तक ले जाया गया था।

वेबसाइट और रिपोर्ट फाइलिंग का अपडेट

CBDT ने यह भी स्पष्ट किया कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (Income Tax e-Filing Portal) पूरी तरह से काम कर रहा है। वेबसाइट पर सभी फॉर्म और ऑडिट रिपोर्ट आसानी से अपलोड किए जा सकते हैं। 24 सितंबर 2025 तक कुल 4,02,000 टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (Tax Audit Report 2025) अपलोड हो चुकी थीं, वहीं 24 सितंबर को ही 60,000 से अधिक TAR फाइल की गई। इसके अलावा, 23 सितंबर 2025 तक कुल 7.57 करोड़ से ज्यादा ITR (Income Tax Returns 2025) दाखिल किए जा चुके थे।

Advertisment

एक नजर में 

CBDT द्वारा बढ़ाई गई नई अंतिम तिथि (CBDT Extend Date) टैक्सपेयर्स के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट आसानी से ऑनलाइन जमा करने का अवसर मिलेगा। यह कदम समय पर रिपोर्ट फाइलिंग में राहत देने और प्रशासनिक समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस योजना मे हर महीने कमाए 6000 रुपए, बस कर लें ये काम 

post-office-pomis-yojana-fixed-monthly-income-without-risk hindi news zxc

आज के दौर में निवेश (Investment) के कई विकल्प हैं, लेकिन ज्यादातर मार्केट आधारित निवेशों में जोखिम (Risk) बना रहता है। ऐसे में अगर कोई योजना (Scheme) आपको बिना किसी रिस्क के हर महीने फिक्स इनकम (Fixed Monthly Income) दे, तो यह सभी निवेशकों के लिए खास अवसर साबित हो सकती है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Income Tax Audit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें