Advertisment

सावधान: MP के इंदौर में कचरा फेंकने पर झाड़ू-डंड़ो से हो रही है पिटाई! वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यहां-वहां कचरा फेंकने वाले सावधान हो जाएं। नहीं तो झाड़ू और डंडों से पिटाई भी हो सकती है।

author-image
Bansal News
सावधान: MP के इंदौर में कचरा फेंकने पर झाड़ू-डंड़ो से हो रही है पिटाई! वीडियो वायरल

इंदौर। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब यहां-वहां कचरा फेंकने वाले सावधान हो जाएं। नहीं तो झाड़ू और डंडों से पिटाई भी हो सकती है। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा फेंकने पर बतौर जुर्माना 10,000 रुपए मांगने को लेकर पैदा हुए विवाद में कथित रूप से 3 लोगों को बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया।

Advertisment

युवकों को एमवाय अस्पताल पहुंचाना पड़ा

इंदौर नगर निगम कर्मचारियों ने इन 3 युवकों की जमकर पिटाई करते हुए इतने डंडे और लात-घूंसे बरसाए कि युवकों को एमवाय अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

रविवार देर रात पटेल ब्रिज का मामला

यह पूरा मामला रविवार देर रात पटेल ब्रिज का बताया जा रहा है। यहां नगर निगम का अमला साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान दीपक जाट, सुनील यादव और मोनू बाइक पर वहां से गुजरे। आरोप है कि उन्होंने शराब की खाली बोतल और कुछ कचरा फेंका। इसपर निगमकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

सहायक पुलिस आयुक्त ने सोमवार को दी जानकारी

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वीपी शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि घटना में घायल तीन लोगों का आरोप है कि सड़क पर गंदगी फैलाने के नाम पर नगर निगम कर्मियों ने उनसे जुर्माने के रूप में 10,000 रुपए मांगे और इसका विरोध करने पर नगर निगम कर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

Advertisment

चार नगर निगम कर्मियों और उनके साथियों पर मामला दर्ज

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चार नगर निगम कर्मियों और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (मारपीट), धारा 341 (जबरन आम रास्ता रोकना), धारा 294 (गाली-गलौज) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है और तीनों घायलों की मेडिकल जांच कराई गई है। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

नगर निगम कर्मियों ने भी मामला दर्ज कराया

एसीपी ने बताया कि नगर निगम कर्मियों की ओर से भी तीन घायलों के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराया गया है। शर्मा ने बताया कि दोनों ओर से दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

घटना का वीडियो वायरल

घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगम कर्मी तीनों लोगों के अधमरे होने के बावजूद उन्हें लाठी और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने निगम कर्मियों पर सामान्य मारपीट के कानूनी प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

Advertisment

...तो युवा कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

वर्मा ने चेतावनी दी कि अगर निगम कर्मियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) नहीं जोड़ी गई, तो युवा कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी। Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating

यह भी पढ़ें- 

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

West Bengal Panchayat elections: आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव, कानून व्यवस्था पर होगी बात

Advertisment

RBI Govt Jobs 2023: आरबीआई में निकली भर्ती, मिलेगी 49 हजार सैलरी, इस डेट तक भरें फॉर्म

indore beaten brooms sticks caution throwing garbage indore garbage indore people beaten mp indore garbage Mp Indore Garbage Broom-Stick Beating
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें