/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Nobel-Prize-2023.jpg)
Nobel Prize For Medicine: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित नोबल प्राइज का ऐलान कर दिया गया है। चिकित्सा क्षेत्र का नोबल पुरस्कार इस बार कैटालिन कारिको (Katalin Kariko), ड्रू वीसमैन (Drew Weissman) को दिया गया है। कोरोना के खिलाफ जंग में दोनों वैज्ञानिकों के अद्वितीय योगदान के लिए मेडिसीन का नोबल प्राइज संयुक्त रूप से दिया गया है।
कोरोना से जंग के लिए mRNA वैक्सीन का रहा है महत्वपूर्ण योगदान
कोरोना वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दोनों प्रोफेसर्स को नोबल पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। प्रोफेसर कैटालिन कारिको, पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में न्यूरोसर्जरी के सहायक प्रोफेसर हैं तो प्रोफेसर ड्रू वीसमैन पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में वैक्सीन रिसर्च के रॉबर्ट्स फैमिली प्रोफेसर हैं। दोनों का न्यूक्लियोसाइड बेस मॉडिफिकेशन्स में महत्वपूर्ण योगदान है। इनकी इसी रिसर्च की वजह से एमआरएनए वैक्सीन का विकास संभव हो सका।
इस mRNA वैक्सीन की वजह से दुनिया से कोरोना से जंग में सफलता मिली। नोबेल पुरस्कार के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने ट्वीट किया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए दोनों प्रोफेसर्स को मेडिसीन का नोबल पुरस्कार दिया गया।
https://twitter.com/NobelPrize/status/1708780262883017166
ये भी पढ़ें:
Bihar Caste Survey: बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े जारी, देखें- किस बिरादरी की कितनी आबादी
Kerala Rains Update: केरल में भारी बारिश जारी, IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया ‘येलो अलर्ट’
Petrol-Diesel Sale September: सितंबर में डीजल की बिक्री 3% घटी, पेट्रोल की मांग 5.4% बढ़ी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें