नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स कंपनी कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को जया जामरानी को उपाध्यक्ष – विपणन के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईआईएम लखनऊ की पढ़ी जामरानी ने भारत और वैश्विक स्तर पर कैसरॉल के विभिन्न प्रभागों में एक दशक से ज्यादा का समय बिताया है। उनकी नियुक्ति एक जनवरी, 2021 से प्रभावी है।
कैस्ट्रोल इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान ने कहा कि कंपनी को जामरानी की गहरी व्यवसायिक समझ का लाभ मिलेगा।
Advertisements
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर