Aarti Mittal Arrested: मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि Aarti Mittal फिल्म इंडस्ट्री में जिस्मफरोशी का रैकेट चला रही थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए कहा, “मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11, डिंडोशी पुलिस ने गोरेगांव इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दो मॉडलों को मौके से बचाया गया और एक 30 वर्षीय कास्टिंग डायरेक्टर, आरती मित्तल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। “
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को सूचना मिली कि आरोपी इलाके में देह व्यापार का धंधा चला रहा है। प्लान के तहत पीआई सुतार ने अपने आप को कस्टमर के रूप में पेश किया। जिसके बाद मित्तल ने इंस्पेक्टर मनोज के फोन पर दो महिलाओं की तस्वीरें भेजीं और उन्हें बताया कि ये मॉडल या तो जुहू या गोरेगांव स्थित होटलों में आएंगी। इस काम के लिए 60 हजार रुपये की मांग की गई थी। सुतार ने गोरेगांव में दो कमरे बुक किए और दो डमी ग्राहक भेजे। मित्तल दो युवतियों के साथ पहुंची और उन्हें कंडोम भी दिए।
मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज
क्राइम ब्रांच ने होटल में छापा मार आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जांच के दौरान मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि मित्तल ने उन्हें 15-15 हजार रुपए देने का वादा किया था। बता दें कि मित्तल के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 और लड़कियों की तस्करी के लिए अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच के लिए मामले को यूनिट 11 क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।
कौन है Aarti Mittal?
बता दें कि आरती मित्तल (Aarti Mittal) कास्टिंग डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। कुछ समय पहले ही आरती ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वह वह आर माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ‘अपनापन’ जैसे टेलीविजन शो में आरती मित्तल काम कर चुकी है। हालाकि अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
MP Weather Update: 25 अप्रैल से लू की चपेट में आएगा MP, 20 अप्रैल तक हीट वेब-तेज गर्मी दिखाएगी असर