Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश के थानों में अब नहीं पूछी जाएगी अपराधियों की जाति, नाथ समाज से सीएम मोहन बोले- अंतिम संस्कार का तरीका बदलें

MP News: मध्यप्रदेश के थानों में अब अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाएगी। सीएम मोहन ने विमुक्त दिवस पर ये बड़ा ऐलान किया।

author-image
Rahul Garhwal
Caste of criminals will no longer be asked in police stations of Madhya Pradesh bansal news digital

MP News: मध्यप्रदेश के थानों में अब अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने के नियम बदले जाएंगे। सीएम मोहन ने विमुक्त दिवस पर ये बड़ी घोषणा की है। अब तक अपराधी के समाज का नाम लिखा जाता था, लेकिन अब ये जरूरी नहीं होगा। सीएम मोहन ने कहा कि सिर्फ अपराधी जिम्मेदार होता है, पूरा समाज नहीं। सीएम मोहन ने नाथ समाज से अंतिम संस्कार का तरीका बदलने की बात भी कही।

Advertisment

थानों से हटेगी विमुक्त समाज के लोगों की लिस्ट

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो लिस्ट लगाई गई हैं। वो हटा दी जाएंगी।

सीएम मोहन की और भी घोषणाएं

1. विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग में, जो जाति शामिल नहीं हैं, उन जातियों को भी इसके दायरे में लाएंगे।

2. पिछड़ी जातियों के लिए विशेष योजना बनाएंगे।

3. प्रमाण पत्र जारी करके जनगणना होगी। जाति प्रमाण पत्र के लिए मूल स्थान को प्राथमिकता मिलेगी।

Advertisment

4. मांगलिक भवन के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे।

5. श्मशान की कमी पूरी की जाएगी।

6. विमुक्त समाज के युवक-युवतियों के लिए पुलिस, सेना, अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

7. संभागीय स्तर पर केंद्र खोलने पर विचार करेंगे।

सीएम मोहन बोले- अंतिम संस्कार के तरीके में करें सुधार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाथ समुदाय से अंतिम संस्कार के तरीके में सुधार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आप समाधि बना देते हो, लोग चादर चढ़ा देते हैं। इसके बाद परेशानी हमें होती है। पुरखे हमारे हैं और समाधि पर चादर चढ़ाकर फायदा कोई और ले लेते हैं। इसे समाज को ध्यान में रखना होगा। आपको थोड़ी बात में बड़ी समझ रखना होगी।

सीएम मोहन ने कहा कि नाथ समुदाय में मृत्यु के बाद दफनाने और समाधि बनाने की जो परंपरा है, उसमें सुधार की जरूरत है। इसके बदले दाह क्रिया से अंतिम संस्कार करने की जरूरत है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP के 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, दो सिस्टम के सक्रिय होने से होगी बारिश

अब वाइन शॉप में शराब के साथ छिड़ेंगे सुर, मिलेगा ऑर्केस्ट्रा का मजा, जानें इस राज्य ने क्यों बदले नियम

'घरों में रहकर व्यवसाय करें'

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1829845914715881882

सीएम मोहन ने नाथ समुदाय से कहा कि इस वर्ग और समाज के लोगों को अब अपने घरों में रहना चाहिए और जो व्यवसाय उपलब्ध हैं, वो करना चाहिए। समय के साथ सुधार करना होगा। विमुक्त दिवस पर हुए कार्यक्रम में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ विभाग की मंत्री कृष्णा गौर ने विभाग के किए बदलावों के बारे में जानकारी दी।

Advertisment
MP news CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव caste of criminal in police stations of MP not necessary CM Mohan Yadav decision CM Mohan big decision in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के थानों में अपराधी की जाति लिखना जरूरी नहीं सीएम मोहन यादव का फैसला मध्यप्रदेश में सीएम मोहन का बड़ा फैसला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें