Advertisment

Aaj Ka Mudda: जातिगत समीकरण से मिलेगी सत्ता, 2023 का चुनाव जाति का दांव

शायद यह पहला मौका है जब एमपी की सियासत में जातियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। जातियों पर ही फोकस नजर आता है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: जातिगत समीकरण से मिलेगी सत्ता, 2023 का चुनाव जाति का दांव

भोपाल। शायद यह पहला मौका है जब एमपी की सियासत में जातियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जातिगत समीकरण पर काम करते दिख रहे है। फिर चाहे वह चुनावी घोषनाएं हो या नेताओं के चुनावी दौरे जातियों पर ही फोकस नजर आता है।

Advertisment

एमपी में जाति की राजनीति

हाल में ही कुछ घटनाओं ने जातिगत राजनीति को और हवा दी है। आदिवासियों के अस्मिता के मुद्दे को लेकर बीजेपी पिछले एक साल से काम कर रही है। तो वहीं कांग्रेस सीधी और छतरपुर कांड जैसी घटनाओं ने कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका दिया है।

और इस बार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा खोला और ट्वीट कर बीजेपी आदिवासी विरोधी करार दे डाला। हालांकि बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की इधर कांग्रेस ने रणनीति के साथ जातियों को साधने की सियासत में जुटी हुई है।

पीएम करेंगे बुदेंलखण्ड में सभा

कमलनाथ क्या आदिवासी क्या दलित और क्या सर्वण सभी को साधने की कोशिश में जुटे है। तो इधर पीएम मोदी ने विंध्य से चुनाव अभियान की शुरुआत की अब वो बुदेंलखण्ड के सागर में सभा करने जा रहे है।  इन दौरों को भी बीजेपी की जातियों को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस भी ऐसा ही मानती है और इस पर मुखर भी है।

Advertisment

राज्य की 70 सीटों पर जाति असरदार

सभी गणनों पर नजर डाले तो सूबे की 70 सीटों पर जाति और धर्म का प्रभाव दिखाई देता है। विंध्य की कई सीटों पर जाति आधारित ही चुनाव होता है। यहां पर 14 फीसदी ब्राम्हण में असर डालते हैं। सूबे में जनजाति 23 फीसदी है। मालवा-निमाड़ और महाकौशल रीजन की लगभग 37 पर इनका प्रभाव रहता है।

ग्वालियर-चंबल में एससी वोट काफी अहम

इधर ग्वालियर-चंबल में एससी वोट काफी अहम होता है।  नबम्बर में चुनाव होना है। और जब तक अगर कोई चुनावी मुद्दा हावी नहीं होता है जातिगत समीकरण खाते मायने रखेंगे। ये दोनों पार्टियां समझ रही है।  और दोनों की रणनीति में है। इसका असर भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

Advertisment

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Advertisment

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

bhopal news MP news आज का मुद्दा भोपाल न्यूज़ Today's issue 2023 election MP 2023 का चुनाव मप्र Caste equation MP MP न्यूज जातिगत समीकरण मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें