Advertisment

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस का कास्ट अटैक! शहडोल में गरजे राहुल, फिर खेला ओबीसी कार्ड

राहुल गांधी ने शहडोल में एक बार फिर जातिगत जनगणना और ओबीसी एजेंडे को दोहराया। जिसे बीजेपी सिर्फ चुनावी छलावा करार दे रही है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: कांग्रेस का कास्ट अटैक! शहडोल में गरजे राहुल, फिर खेला ओबीसी कार्ड

भोपाल। राहुल गांधी ने शहडोल में एक बार फिर जातिगत जनगणना और ओबीसी एजेंडे को दोहराया। जिसे बीजेपी सिर्फ चुनावी छलावा करार दे रही है। ओबीसी बाहुल्य मध्यप्रदेश में क्या कास्ट कार्ड कमाल दिखाएगा।और बीजेपी के हिंदुत्व की काट बनेगा। पढ़ें इस रिपोर्ट को इस मुद्दे से जुड़ी पूरी सियासत।

Advertisment

बीजेपी छीनना चाहती है हक: राहुल

ओबीसी युवा है कितने उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए। ये हम जानना चाह रहे हैं। नरेंद्र मोदी सच्चाई छुपाना चाह रहे हैं। बताना नहीं चाह रहे हैं। जाति जनगणना पर बात नहीं कर सकते रिमोर्ट कंट्रोण कहीं और है। -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

 कांग्रेस की लिस्ट में दिखेगा ओबीसी एजेंडा ?

शहडोल के ब्योहारी में राहुल गांधी फिर से ओबीसी और जातिगत जनगणना के एजेंडे को दोहराते नजर आए। जिसे वो सभी चुनावी राज्यों में जोर-शोर से उठा रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी के हिंदुत्व और महिला आरक्षण समेत तमाम मुद्दों की काट, कास्ट अटैक के जरिए निकालना चाहती है।

जिसके लिए सबसे बड़ा मंच मध्यप्रदेश बन गया है। हिंदी हार्टलैंड मध्यप्रदेश के जरिए कांग्रेस सभी राज्यों में ये नैरेटिव सेट कर रही है। कि वो ओबीसी और आदिवासी वर्ग के विकास के लिए झंडा बुलंद कर रही है। और बीजेपी सिर्फ उसका हक मार रही है।

Advertisment

जातिगत जनगणना की कही बात

मप्र में हमारी सरकार आएगी। पहला काम हमारी सरकार कास्ट सेंसेक्स कर देगी। क्यों क्योंकि हम आदिवासी वर्ग को दलित वर्ग को और ओबीसी वर्ग को हिन्दुस्तान में हिस्सेदारी देना चाहते हैं। -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

कांग्रेस की लिस्ट में दिखेगा ओबीसी एजेंडा ?

यकीनन 5 चुनावी राज्यों से एजेंडा सेट कर। कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरना चाहेगी। जिसे बाकी राज्यों में भी उसे इसका फायदा मिल सके। लेकिन बीजेपी इस कास्ट अटैक को सिर्फ चुनावी छलावा करार दे रही है। बीजेपी ने सियासत का रिवर्स गियर लगाते हुए राजनीतिक इतिहास याद दिलाया। और कहा कि कांग्रेस दशकों से सिर्फ बात करती आई है जबकि मोदी सरकार ने इसपर अमल किया है।

ये कांग्रेस का चुनावी छलावा: बीजेपी

देश में जब मंडल आयोग की बात सदन में आई तो लोकसभा में ऑन रिकॉर्ड बिल विरोध में उनके नेता स्वार्गीय राजीव गांधी जी ने किया था। देश में जब काका कालेलकर की रिपोर्ट 50 के दशक में आई और 80 के दशक में मंडल आयोग की रिपोर्ट आई तो उसको लागू न करने काम कांग्रेस ने किया। -भूपेंद्र यादव प्रदेश प्रभारी बीजेपी

Advertisment

या हिंदु कार्ड जिताएगा 23 का चुनाव ?

जाहिर है कि कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर है। तो बीजेपी इसे कांग्रेस की नाकामी बता रही है। लेकिन संवैधानिक प्रक्रिया से जुड़े इस मुद्दे पर जातिगत जनगणना का दांव कितना चल पाएगा। और चुनाव से पहले ये मुद्दा कितना गरमाएगा। इस पर सभी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

Amba Mai Mandir Pachmarhi: मां दुर्गा के इस मंदिर में आज भी दर्शन करते आता है बाघ, क्या है मान्यता, जानें

Advertisment

CG News: विस्फोटक सामग्रियों से भरे दो ट्रकों को किया पुलिस ने जप्त, मध्यप्रदेश जा रहे थे आरोपी; 3 गिरफ्तार

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, शहडोल में राहुल गांधी, जातिगत जनगणना, मप्र चुनाव 2023, MP News, Bhopal News, Rahul Gandhi in Shahdol, Caste Census, MP Elections 2023

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Caste Census जातिगत जनगणना mp elections 2023 मप्र चुनाव 2023 Rahul Gandhi in Shahdol शहडोल में राहुल गांधी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें