Advertisment

Cash Limit for Home: घर में कैश रखने की लिमिट क्या है? कहीं फंस ना जाए आप

author-image
deepak
Cash Limit for Home: घर में कैश रखने की लिमिट क्या है? कहीं फंस ना जाए आप

Cash Limit for Home:  सोशल मीडिया आज के समय में किसी गूगल से कम नहीं है। देश दुनिया में क्या हो रहा है, क्या होने वाला है यह हमे सोशल मीडिया पर आसानी से सर्च करने पर मिल जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरे भी मिलती है जो पूरी तरह से गलत और फेक होती है। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी भी खबरें आई की सराकर ने घर पर कैश यानी नगदी रखने की लिमिट तय कर दी है। लेकिन सरकार का कहना है की ऐसी कोई लिमिट सरकार द्वारा तय नहीं की गई है। कई खबरों में अनुमान जताया गया कि घर में 3 से 15 लाख रूपये तक का कैश रखने की सीमा तय की गई है। लेकिन सरकार ने इस बात से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि घर में कितना कैश रख सकते है ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है।

Advertisment

इन बातों का रखे विशेष ध्यान

बता दें कि आपके घर पर कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है और न ही कोई नियम कि जिसके तहत आपको कैश रखना है। आप जितना चाहें उतना कैश घर में रख सकते हैं। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप घर में जो भी नगदी रख रहे है उसका पूरा हिसाब होना चाहिए। आपके पास पैसा कहा से आया और आपने उन पैसों का टैक्स चुकाया है। बता दें कि सरकार ने काले धन से निपटने के लिए समय-समय पर नकद लेनदेन पर विभिन्न सीमाएं निर्धारित की हैं। इन सीमाओं से अधिक नकद भुगतान या प्राप्त करना भुगतान या प्राप्त राशि के 100 प्रतिशत तक के भारी जुर्माने से दंडनीय है।

भारत के आयकर कानून किसी भी कारण से 2 लाख रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगाते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप एक ही लेन-देन में 3 लाख के सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो आपको चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक हस्तांतरण के माध्यम से भुगतान करना होगा।

cash withdrawal limit #cash limit for home cash deposit limit as per income tax cash deposit limit in hdfc bank cash deposit limit in sbi bank cash limit cash limit for home 2022 cash limits 2022 cash transaction limit cash transaction limit 2022 cash transaction limit in income tax cash withdrawal limit from atm cash withdrawal limit from bank limit for bank drawings limit for cash expenditure limit for current account
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें