Advertisment

Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार पर मामला दर्ज, सभा में दिया था भड़काऊ भाषण

Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार पर मामला दर्ज, सभा में दिया था भड़काऊ भाषण Case registered on Bageshwar Dham, gave provocative speech in the meeting vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार पर मामला दर्ज, सभा में दिया था भड़काऊ भाषण

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर राजस्थान पुलिस की ओर से उनके खिलाफ उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज होने की पुष्टि हो चुकी है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि उदयपुर के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित एक धर्म सभा कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथित भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस का आरोप है कि बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा, था कि कुंभलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ। मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा लगाने का तीन बार जिक्र किया था।

हम किसी बाप से नहीं डरते - शास्त्री

पंडित धीरेन्द्र शास़्त्री ने कहा था कि डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं हैं। डरते तो वो हैं जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं जो कुंभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। तुम लोग चाहते हो कि वहां भगवा झंडा लगे? क्या यह बात सही है? अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो? इतना ही नहीं मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक कन्हैया धोखे से चला गया, अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

Bageshwar Dham Bageshwar Dham Sarkar dhirendra krishna shastri Pandit Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham sarkar Dhirendra Krishna Shastri Case filed against Bageshwar Dham sarkar in Udaipur Case filed against Dhirendra Krishna Shastri in Udaipur Dhirendra Krishna Shastri controversial statement Dhirendra Krishna Shastri Udaipur Dharma Sabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें