जबलपुर। Annapurni. तमिल फिल्म अन्नपूर्णी (Annapurni) की स्टार कास्ट पर जबलपुर में FIR दर्ज हुई है। फिल्म में लव जिहाद दिखाने और उसे बढ़ावा देने का आरोप है। इसके अलावा फिल्म (Annapurni) में भगवान राम के अपमान करने का भी आरोप लगा है।
जबलपुर में दर्ज हुआ केस
जबलपुर के ओमती थाने में हिंदू सेवा परिषद ने केस दर्ज कराया है। करीब एक महीने पहले यानी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई तमिल फिल्म अन्नपूर्णी (Annapurni) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।
संबंधित खबर:Hit And Run Law: हिंसक हुई बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, जबलपुर में कांस्टेबल के साथ मारपीट
नयनतारा ने निभाया है लीड रोल
तमिल फिल्म अन्नपूर्णी (Annapurni) में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं। खबर के मुताबिक (Annapurni) फिल्म में उन्होंने मंदिर के पुजारी की बेटी का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका नाम अन्नपूर्णी (Annapurni) है और इसमें उन्हें नॉनवेज बनाते दिखाया गया है।
“BLUE TICK” Verified ✨ pic.twitter.com/CK0zmP1BwV
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) April 23, 2023
ये भी पढ़ें: