ग्वालियर। Atmaram Pardi Murder Case: गुना में आठ साल पहले हुए हाई प्रोफाइल आत्माराम पारदी हत्याकांड में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। गुना के तत्कालीन आरटीओ और परिवहन उप आयुक्त मधु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
बता दें कि, उन पर हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई कार के फर्जी रजिट्रेशन को लेकर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
वहीं इस मामले में फरार चल रहे हत्या के आरोपी बर्खास्त थानेदार की गिरफ्तारी के लिए इनाम की रकम बढाकर अब 30 हजार रुपए कर दी गई है।
संबंधित खबर- Jaora Compound Murder Case : पहले ऑनलाइन मंगवाया हथियार, फिर पत्नी को दी मौत की सजा
क्या है पूरा मामला?
सान 2015 से सुर्ख़ियों में रहा यह पूरा मामला गुना जिले की धरनावदा पुलिस चौकी का है। तत्कालीन प्रभारी सब इंस्पेक्टर पास के गाँव से आत्माराम पारदी नमक ग्रामीण को पूछताछ के लिए पकड़कर लाया था।
आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना के चलते उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कार से पास की नदी में लगाए। हालांकि पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर इनकार कर दिया था।
इसके बाद पीडित परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खट खटाया और ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीआईडी को जांच करने के लिए मामल सौंप दिया। जिसके बाद इसका खुलास हुआ।
आठ साल से फरार चल रहा आरोपी
आत्माराम पारदी हत्याकांड में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बता ये है, पिछले आठ साल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुना एसपी ने पहले 10 हजार का इनाम घोषित किया। इसके बाद ग्वालियर एडीजी ने इनाम की राशि बड़ा कर 20 हजार कर दी। लेकिन आरोपी बर्खास्त थानेदार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। वहीं अब पुलिस महानिदेशक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
ये भी पढे़ें:
MP News: 20 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार, EOW उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों धरा
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार, हो सकता है खंडवा जैसा अग्निकांड
CG News: सौरव गांगुली ने की सीएम साय से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के स्टेडियम पर कही बड़ी बात