मोगा। एक्टर सोनू सूद पर वोटरों को अपनी बहन के हक में लुभाने का आरोप लगने के बाद, उनपर मामला दर्ज हो चुका है. इस समय पंजाब में विधानसभा चुनाव की लहर है ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों की एक शिकायत के बाद पंजाब के मोगा में सोनू सूद के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सोनू सूद पर आचार संहिता का उल्लंघन करने और मतदान केंद्रों पर जाकर वोटरों को उनकी बहन के समर्थन में रिझाने का आरोप है. इससे पहले 20 फरवरी को सोनू सूद की गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया था.
दरअसल मालविका सूद, मोगा शहर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं जिनके समर्थन में उनके भाई सोनू सूद प्रचार कर रहे हैं. वहीं इससे पहले भी शिकायत होने पर सोनू सूद को शहर में घूमने बजाए घर बैठने की सलाह पुलिस ने दी थी.
बता दें कि सोनू सूद जब मोगा के एक बूथ नंबर पहुंचे तो उन्हे भीड़ ने घेर लिया और सेल्फी लेना शुरू कर दीं, वहीं इसी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों ने आपत्ती जताते हुए चुनाव आब्जर्वर से शिकायत की और देखते ही देखते थाना सिटी एक के प्रभारी दलजीत सिंह ने सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया.