/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-06-at-9.13.57-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
BJP नेता पारस जैन और PWD के 3 इंजीनियर समेत 8 पर लोकायुक्त में केस दर्ज।
पूर्व मंत्री पारस जैन पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और पद के दुरुपयोग करने का आरोप।
नाला दर्शा कर सरकारी राशि का इस्तेमाल कर बनाई दीवार।
Ujjain News: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता पारस जैन, PWD के 3 इंजीनियर और सांख्यिकी अधिकारी समेत 8 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। लोकायुक्त पुलिस ने पद के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की है।
संबंधित खबर: Ujjain News: कोठी महल देश का पहला संग्रहालय बनेगा, प्राचीन और स्वाधीनता के वीर नायकों की जान सकेंगे हिस्ट्री
पद के दुरुपयोग करने का आरोप
बता दें, कि पारस जैन पर आरोप है, कि उन्होंने पाड्याखेड़ी में अपनी पत्नी के नाम पर 15 बीघा जमीन (Ujjain News) खरीदी और उसके पास नाला दर्शा कर सरकारी राशि का इस्तेमाल कर दीवार बना दी। इससे सरकार को 1 करोड़ 52 लाख रुपए चुकाने पड़े। इसी मामले में 44 लाख रुपए और मंजूर करवा लिए। इसके साथ ही पारस जैन पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का भी आरोप है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें