Flight Pee Case: जहां कुछ महीने पहले ही फ्लाइट में साथी यात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया था। वहीं एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। इस बार ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की फ्लाइट में हुई है, जो न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही थी। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में एक शख्स ने एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में रविवार को हुई थी। आरोप है कि बीच हवा में एक यात्री की सहयात्री के साथ किसी मुद्दे पर बहस हो गई। जिसके बाद गुस्से में उसने सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित यात्री ने मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
इस घटनी की जानकारी एयरलाइंस ने प्रशासन को दी, जिसके बाद सिविल एविएशन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। रविवार रात 9 बजे जब फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पहुंची तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया।
नशे में था आरोपी
घटना को करीब से देखने वाले एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक शराब के नशे में था।
यह भी पढ़ें- MP Three New Trains: मध्य प्रदेश को मिलीं तीन नई ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा में दिखाई हरी झंडी
बता दें कि फ्लाइट में साथी यात्री के ऊपर पेशाब करने की घटना कोई नई नहीं है, इससे पहले ऐसी कई घटनाएं देखी जा चुकी है। पिछले महीने इसी फ्लाइट में नशे में धुत एक अन्य यात्री को दूसरे यात्री पर पेशाब करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। एयरलाइन ने इस घटना की सूचना आईजीआई एयरोपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी थी, लेकिन पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि आरोपी ने माफी मांगी थी और दावा किया था कि इससे उसकी करियर को खतरा है।
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच एयर इंडिया की यात्रा के दौरान शंकर मिश्रा पर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोप लगा था। मिश्रा को मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था, लेकिन लगभग एक महीने सलाखों के पीछे बिताने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:
MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?
Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!