भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने घर में घुसकर करीब 1 लाख रूपये नगदी चुराकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पत्रकार कॉलोनी में स्थित एक मकान में चोरी हुई है। चोर घर में रखी नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।