Advertisment

CG News: बलौदाबाजार के कसडोल थाने में 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला आया सामने, पीड़ित ने SP से की शिकायत

CG News:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगातार पैसे लेने का आरोप लगाया  है. इसके अलावा पीड़ित संवेदनशील एसएसपी दीपक झा से भी शिकायत कर रहे हैं, बता दें कि अब कसडोल पुलिस के दो आरक्षकों पर आरोप लगा है पैसे लेने का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर भी शिकायत की गयी है.

author-image
Kumar pintu
CG News: बलौदाबाजार के कसडोल थाने में 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला आया सामने, पीड़ित ने SP से की शिकायत

CG News:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगातार पैसे लेने का आरोप लगाया  है. इसके अलावा पीड़ित संवेदनशील एसएसपी दीपक झा से भी शिकायत कर रहे हैं, बता दें कि अब कसडोल पुलिस के दो आरक्षकों पर आरोप लगा है पैसे लेने का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर भी शिकायत की गयी है.

पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत 

दरअसल, पीड़ित कांशराम देवदास ने बताया कि 14 मई को उनके घर में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इस ख़ुशी के मौके पर घर के बाहर से भी सभी परिवार इकट्ठा हुए थे.

इस पर उनके बेटे सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास मेहमानों के पास जश्न मनाने आए थे. 10 पौवा अंग्रेजी गोवा ठाकुरदिया दुकान से शराब लेकर आ रहा था।

इसी दौरान थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी अनुराग कोसरिया और शैलेन्द्र बंजारे दोनों पूर्व आरक्षकों ने मेरे बेटे को रोका, गाली-गलौज की, धमकाया और जेल भेजने का झांसा देकर पैसे वसूले।

पीड़ित ने क्या कहा?

पीड़ित ने आगे बताया कि पुलिसकर्मी ने अनुराग कोसरिया के माध्यम से बताया कि मेरे एस.पी. और टी.आई. इसके बाद मेरे बेटे ने मुझे बागर के आगे तालाब के पास बुलाया.

मैंने 10,000 रुपये रखे थे लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मियों ने 60,000 रुपये की मांग की, तो मैंने फिर से अपने दोस्त संतोष को बताया। पटेल अनावराई गया और 10 हजार रुपये और ले आया और डर के मारे 20 हजार रुपये नकद दे दिये.

20 हजार रुपये रिश्वत लेने का है मामला

यह रकम उनके दामाद डिगेश चौहान के मोबाइल फोन से एक लवन के युवराज मोबाइल शॉप के नंबर 9977681241 पर ट्रांसफर की गई थी. लेकिन उनसे पैसे लेकर मेरे बेटे के नाम पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया और मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई.

आज तीन माह बाद चालान पेश हुआ तो पता चला। इधर पीड़ित ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें :- 

X App: एक्स (ट्विटर) इस खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहा है आपका डेटा

G20 Summit Raipur: रायपुर में कल से शुरू होगा G-20 सम्‍मेलन, इन देशों के महमान होंगे शामिल

SBI: SBI अपने ग्राहकों को भेज रहा चॉकलेट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Hindi Current Affairs MCQs: 17 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

CG News: फिल्म देख कर आ रहे युवक की पिटाई के बाद मौत, समर्थन में आए सांसद विजय बघेल

Advertisment
chhattisgarh news Breaking News latest news madhya pradesh news Balodabazar News "Baloda Bazar Breaking News" "Baloda Bazar CG News" "Baloda Bazar Hindi News" "Baloda Bazar IBC24 News" "Baloda market latest news" "baloda market news CG" "baloda market news video" "baloda market news" "baloda market today latest news" "baloda market today news" "balodabazar accident news" Baloda Bazar Accident News"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें