Advertisment

बुजुर्गों के साथ अभद्रता का मामला: मानवाधिकार का कलेक्टर समेत मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त को नोटिस

बुजुर्गों के साथ अभद्रता का मामला: मानवाधिकार का कलेक्टर समेत मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त को नोटिस

author-image
News Bansal
बुजुर्गों के साथ अभद्रता का मामला: मानवाधिकार का कलेक्टर समेत मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त को नोटिस

इंदौर: बुजुर्गों के साथ अभद्रता के मामले में अब मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त और कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में नोटिस का जवाब भी मांगा है।

Advertisment

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि, शुक्रवार को निगम के डंपर में कुछ बुजुर्गों को भरकर रैन बसेरा में शिफ्ट करने की बताकर शहर से बाहर शिप्रा लेकर पहुंचा था। यहां बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें जंगल में उतार दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो डंपर में सभी को दोबारा ट्रक में बैठाया गया और वापस इंदौर रवाना करवाया। इसका वीडियो वहां के दुकान संचालक ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मुद्दा गरमा गया।

Bansal News bansal news today Bansal News MP Chief Secretary indore viral video indore video viral Case of indecency with elders Divisional Commissioner Human Rights issued notice to Collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें