इंदौर से एक ब्लैकमेंलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी महिला एक निजी कंपनी के मालिक को परेशान करती थी। साथ ही अक्सर महिला पैसे की मांग करने लगती थी। कंपनी का मालिक जब महिला से परेशान से हो गया तो उसने कोतवाली में महिला की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद से महिला फरार है।
महिला पैसे की करती थी मांग
दरअसल, आरोपी महिला राहुल शर्मा के घर सामने रहती थी। महिला अपने पति से तालाक ले चुकी है। पड़ोसी होने से महिला की पहचान राहुल शर्मा से हो गई थी। बता दें कि राहुल शादीशुदा है और उसके दो बच्चें भी है।
आरोपी महिला राहुल से पैसे न देने पर दबाव बनाती थी। कहती थी अगर उसकी मांग पूरी नहीं की तो वह उसे जेल भिजवा देगी। महिला ने राहुल पर रेप का केस कर दिया था। इसी को वापस लेने के बदले में वह राहुल से 30 लाख रुपए मांग रही थी।
क्या है पूरा मामला
इंदौर के लसूड़िया इलाके में राहुल शर्मा की निजी कंपनी है जिसके माध्यम से वह अपना ऑनलाइन बिजनेस करते है। इसी इलाके में राहुल के घर के सामने आरोपी महिला का घर है जिससे वह ही अक्सर राहुल के घर पर आ जाती थी। इससे राहुल की बातचीत महिला से होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। मोबाइल पर दोनों की बात होने लगी।
बता दें कि राहुल से आरोपी महिला दोस्ती के लिए बोली जिसपर राहुल ने मना कर दिया । जिसपर महिला ने धमकी दी कि अगर दोस्ती नहीं करेगी तो वह उसे बदनाम करेगी। बाद में दोनों की आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने। इसी दौरान महिला ने राहुल के कुछ फोटोज और वीडियो बना लिए। यहीं से महिला ने राहुल को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।
बात बंद करने पर किया रेप का केस
राहुल ने बात बंद करने के लिए महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया। जिस पर आरोपी महिला ने 8 दिसंबर 2022 को राहुल पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। फिर बाद में 20 जनवरी 2023 को राहुल को हाईकोर्ट से जमानत मिली इसके बाद राहुल ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया।