/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
पालघर, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मवेशियों को कथित तौर पर अमानवीय तरीके से ट्रक में भरकर ले जाने के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के खानिवाडे टोल नाका पर एक ट्रक को रोका और जांच के दौरान पाया कि उसमें बकरी और भेड़ समेत 250 मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरा गया हैं। इन्हें राजस्थान ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा जबकि उसके सहायक को पकड़ लिया गया। वाहन में एक बकरी मरी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 8.40 लाख रुपये मूल्य के इन मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों के तहत चेन्ना खान, गुलाम खान और ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी इस इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें