Advertisment

Pune rape case: शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार व जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज

Pune rape case: शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार व जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज case-filed-against-shiv-sena-leader-for-rape-and-forced-abortion

author-image
Bansal Desk
Pune rape case: शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार व जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में 24 वर्षीय महिला से बलात्कार करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में शिवसेना के एक स्थानीय नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

शिवाजी नगर थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला की शिकायत पर शिवसेना की श्रम इकाई भारतीय कामगार सेना के महासचिव रघुनाथ कुचिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, ' कुचिक की सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती हुई थी। शिकायत के मुताबिक, उसने महिला से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।'उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता जब गर्भवती हुई तो उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया। इस बीच कुचिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और दावा किया कि महिला ने उसे 'हनी-ट्रैप' में फंसाया गया है।

shiv sena Maharastra Rape Case pune rape pune rape case pune shivsena leader Raghunath Kuchik shivsena leader rape case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें