/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Raipur-CG-News-1-1.jpg)
Aijaz Dhebar: रायपुर में विधानसभा घेराव के आंदोलन के दौरान पुलिस से मारपीट और बदसूलकी मामले में मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है. जिसके बाद ढेबर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के वीडियो जारी करने के बाद पुलिस अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है.
एजाज ढेबर समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
बता दें कि, 24 जुलाई को हुए आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Aijaz Dhebar) और आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया. इसके साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई.
सांय-सांय की सरकार ठांय-ठांय की सरकार बनी: ढेबर
महापौर (Aijaz Dhebar) ने कहा कि ​​​​​​​राजधानी अब चाकूपुर बन गया है. सांय-सांय की सरकार ठांय-ठांय की सरकार बन गई है. यहां क्राइम बढ़ रहा है. जो अपराध कर रहे हैं, उनको पकड़ो. पुलिस मुझ पर बीजेपी IT सेल से वीडियो जारी होने के बाद कार्रवाई कर रही है. मुझ पर राजनीतिक द्वेष के चलते FIR हुई, मुझ पर आज तक ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगे थे.
इसके साथ ही ढेबर ने कहा कि मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जिस पुलिस वाले ने मुझे मारा, क्या रायपुर के IG और रायपुर के एसपी उनके ऊपर FIR करेंगे. मेरी भी हड्डियां तोड़ी गई. मैं जिला अस्पताल में डेढ़ दिन भर्ती था. मेरी पसली में चोट आई और मेरे ही खिलाफ FIR दर्ज की गई.
https://twitter.com/AkashSharmaINC/status/1817162958041911538
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की
विधानसभा (Raipur CG News) का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस रोकने का प्रयास किया था. इसको लेकर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की गई थी. इस बीच दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया था. बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में वीडियो शेयर किया है.
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1816096775981179228
एक वीडियो में दिख रहा है कि, एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले जा रहे हैं. इस पर एक पुलिसकर्मी उनको हाथों से रोकता है. इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस कर्मी और ढेबर में झूमाझटकी भी होती है.
रास्ता बाधित करने के लिए FIR
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CG-Congress-Protest-Vidhansabha-Gherao.webp)
FIR के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की अनुमति के बिना विधानसभा घेराव के करने के लिए साहू रास्ता रोका. आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर से शांति व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बाद भी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई. थाना सिविल लाइन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाध डालने पर धारा 191(2), 296 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
महापौर हुए थे चोटिल
बता दें कि कांग्रेस ने 24 जुलाई को प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में विधानसभा घेराव किया था. कांग्रेस के हल्लाबोल कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाया था.
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
पीसीसी चीफ दीपक बैज मेयर से जिला अस्पताल में मिलने पहुंचे थे.[/caption]
वहीं पहले बैरिकेड्स तोड़ने के बाद दूसरे बैरिकेड्स से कांग्रेसियों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया था पुलिस ने जमकर पानी की बौछार की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया था. इस बीच कई कांग्रेसी घायल हो गए थे. वहीं रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर को चोटे आई थी. वह भी इस प्रदर्शन में घायल हो गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM साय: राज्य की विकास योजना प्रस्तुत की, कहा- विकसित भारत में प्रमुख भूमिका निभाएंगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें