Advertisment

Indore News: इंदौर में नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, इस ट्वीट की वजह से हुई शिकायत

नेहासिंह राठौर इस समय विवादों में घिर गई है। नेहा के खिलाफ इंदौर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है ट्वीट को लेकर आपत्ति जताई

author-image
Bansal news
Indore News: इंदौर में नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, इस ट्वीट की वजह से हुई शिकायत

इंदौर। नेहासिंह राठौर इस समय विवादों में घिर गई है। नेहा के खिलाफ इंदौर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। नेहा के खिलाफ बीजेपी के महानगर संयोजक निमेष पाठख ने यह शिकायत दर्ज कराई है। नेहा सिंह राठौर को यूपी में का बा गाने के जरिए सोशल मीडिया पर पहचान मिली थी।

Advertisment

शिकायतकर्ता ने नेहा के एक ट्वीट को लेकर आपत्ति जताई है। इसे लोगों की भावनाएं आहत करने वाला ट्वीट बताया है। नेहा के खिलाफ दूसरी शिकायत हबीबगंज पुलिस थाने में भी दर्ज हुई है।

सीधी पेशाब कांड पर किया ट्वीट

दरअसल, मप्र के सीधी जिले में हुई पेशाब कांड की घटना पर नेहा सिंह राठौर ने टिप्पणी की थी। नेहा के द्वारा किए गए ट्वीट में एक व्यक्ति बैठा वहीं दूसरा व्यक्ति खड़ा होकर उसके ऊपर पेशाब कर रहा है। ट्वीट की गई पोस्ट में नेहा ने काली टोपी और खाकी नेकर भी दिखाई गई है। इस पर निमेष पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है।

निमष पाठक ने दर्ज कराई शिकायत

निमेष पाठक की ओर से पुलिस में की गई शिकायत में कहा है कि यह ट्वीट संघ की छवि धूमिल करने और संघ का समाज में गलत चित्रण करने की कोशिश है। उन्होंने आगे कहा कि ट्वीट में फोटो लगाई गई उसमें पेशाब करने वाले व्यक्ति को काली टोपी पहने हुए दिखाया गया है।

Advertisment

वहीं फोटो में खाकी कलर के नेकर को भी दिखाया गया है। यह सीधे तौर पर संघ की छवि के साथ खिडवाड़ है। निमेष पाठक ने गायिका नेहा सिंह के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67 और आईफीसी की विभिन्न धारोओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

यूपी में का बा गाने से  फेमस हुई थी नेहा

बता दें कि इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर अपने गाने के जरिए विवादों में फंस चुकी हैं। नेहा यूपी सरकार की बुलडोजर कार्ईवार्ई पर सवाल उठाए थे। अब नेहा ने जो ट्टीव किया उसमें नेहा ने लिखा है एमपी में का बा यहा ट्वीट नेहा ऑफिशियल ट्वीटर अकाऊंट से किया गया है।

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज Direct urine scandal Ka Ba in MP Nehasingh Rathore एम पी में का बा नेहासिंह राठौर सीधी पेशाब कांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें