/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-33.webp)
MP News: हरदा जिले के खिरकिया के ग्राम साक्ट्या में एक आंगनबाड़ी सहायिका के साथ उसके ससुरालवालों ने केवल इसलिए मारपीट कि क्योंकि वह नौकरी करती है। उसके ससुराल वाले उसकी नौकरी को लेकर असहज महसूस कर रहे थे और उस पर नौकरी छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। जब उसने इनकार कर दिया, तो उसके पति, जेठ और सास ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और मारपीट की। महिला ने अपनी व्यथा कलेक्टर आदित्य सिंह के सामने जनसुनवाई में रोते हुए अपनी बात रखी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854218307156820303
मासूम बेटे के साथ जनसुनवाई में पहुंची महिला
हरदा जिले की एक आंगनबाड़ी सहायिका ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुराल वाले उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं और इनकार करने पर उसे और उसके मासूम बेटे को परेशान कर रहे हैं। जनसुनवाई केंद्र में शिकायत के दौरान उसका मासूम बेटा भी गोद में था। महिला के पति इंदौर में सिलाई का काम करते हैं और महीने में एक या दो बार गांव आते हैं। लेकिन जब भी वे आते हैं, तो उसकी सास, ननद, जेठ और जिठानी के कहने पर उसे मारते-पीटते हैं और चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर घर से निकाल दिया है और तलाक देने की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking News: Badhavgarh में 10 हाथियों की मौत का खुलासा, PM Report में कोदो को बताया मौत का कारण
साक्टया के आंगनबाड़ी में सहायिका है पूजा
महिला थाना प्रभारी अंजना पाटिल ने बताया कि पूजा पति हरनारायण राठौर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह वर्तमान में छिदगांव मेल में रह रही है और साक्ट्या के आंगनबाड़ी में सहायिका है। उसके ससुराल वाले उसे नौकरी छोड़ने के लिए कह रहे हैं। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 3(5) व 498 A के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मालेगांव बम धमाके केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ वारंट: बहस अपने अंतिम दौर में, आरोपी का हाजिर होना जरूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें