Cartridge Found in Air India Flight: एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया है। यह फ्लाइट 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसी फ्लाइट में कारतूस मिला है। इसको लेकर एयर इंडिया ने एक बयान भी जारी किया है।
इसमें जानकारी दी कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से एयर इंडिया फ्लाइट (Cartridge Found in Air India Flight) एआई 916 की एक सीट की जेब से कारतूस मिला। यह मामला तब सामने आया जब सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके थे। इस घटना के बाद एयर इंडिया के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना के बाद से सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
एयर इंडिया प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि जैसे ही संदिग्ध वस्तु मिली एयर इंडिया ने सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। एयरलाइन ने घटना को गंभीरता से लेकर सुरक्षा को लेकर जरूरी एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा नीतियां सख्त है, हम किसी भी तरह की हुई गलती या चूक से इंकार नहीं करते।
चेकिंग के दौरान मिला कारतूस
जानकारी मिली है कि फ्लाइट में कारतूस (Cartridge Found in Air India Flight) रूटीन चेकिंग के दौरान मिला है। जब फ्लाइट लैंड हो गई, इसके बाद सभी यात्री उतर चुके थे, इसके बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम के द्वारा चेकिंग की गई। यह निरीक्षण नियमित किया जाता है। इस बीच जांच के दौरान एक कारतूस मिला है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा: आम की गुठली का दालिया खाकर 2 महिलाओं की मौत, 6 हुए बीमार
पहले मिली थी बम की झूठी सूचना
बता दें कि इस घटना से पहले इंडियर एयरलाइंस (Cartridge Found in Air India Flight) की लगभग 300 से ज्यादा उड़ाने भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि यह सूचना झूठी निकली। ये अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी। सोशल मीडिया में जो धमकी दी गई थी, उसमें एक दनि में 50 से ज्यादा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर अपडेट: अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, शाहरयार में आतंकियों का घेराव