Advertisment

काला सागर में मालवाहक जहाज डूबा; तीन की मौत, छह लोगों को बचाया गया

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

इस्तांबुल, 17 जनवरी (एपी) तुर्की में काला सागर में रविवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

Advertisment

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि पलाऊ के पोत का नाम आर्विन है जो खराब मौसम के कारण उत्तर तुर्की के बार्तिन बंदरगाह की तरफ जा रहा था। पोत दो हिस्सों में टूटकर डूब गया।

मंत्रालय की समुद्री शाखा ने ट्विटर पर कहा कि आपातकालीन बचावकर्मियों ने क्रू के कम से कम छह सदस्यों को बचा लिया। बार्तिन प्रांत के गवर्नर सिनान गुनेर ने कहा कि तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई है। उन्होंने सरकारी अनादोलु संवाद समिति को यह जानकारी दी।

अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के तटरक्षक बल ने बचाव कार्य में सहयोग के लिए एक पोत भेजा है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि जहाज पर क्रू के 12 सदस्य थे जिसमें दो रूस के नागरिक और दस यूक्रेन के नागरिक हैं।

Advertisment

मालवाहक पोत बुल्गारिया से जॉर्जिया की ओर जा रहा था।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें