Advertisment

Career Tips: करियर में जल्द ही पा सकेंगे सफलता की सीढ़ी, सेल्फ एनालाइज कर जानना होगा अपना इंटरेस्ट एरिया

मजबूरी में की गई पढ़ाई का कोई मतलब नहीं. कई पेरेंट्स अपने बच्चों को साइंस लेने की सलाह या कुछ मामलों में दवाब देते हुए देखे-सुने जाते हैं.

author-image
Bansal news
Career Tips: करियर में जल्द ही पा सकेंगे सफलता की सीढ़ी, सेल्फ एनालाइज कर जानना होगा अपना इंटरेस्ट एरिया

Career Tips: अधिकतर बच्चों के माता-पिता उन्हें 12th में साइंस लेने की सलाह देते है क्यूंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इसमें उनके बच्चे जल्द ही सफल हो जायेगे.लेकिन अगर आपका विज्ञान में मन नहीं लगता, तो किसी के दवाब में यह विषय लेना कतई ठीक नहीं होगा.

Advertisment

मजबूरी में की गई पढ़ाई का कोई मतलब नहीं. कई पेरेंट्स अपने बच्चों को साइंस लेने की सलाह या कुछ मामलों में बार-बार दवाब देते हुए देखे-सुने जाते हैं. ऐसे में आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी विषय या फील्ड को चुन सकते हैं.

बस आपको उस फील्ड में औरों से बेहतर करना होगा. संभावनाएं आपकी मुट्ठी में होंगी और सफलता आपके कदम चूमेंगी.

अपने इंटरेस्ट को पहचाने

अगर आपका मन साइंस में नहीं लगता तो साइंस की रट लगाते रहने से अच्छा है अपनी रुचि के विषय का अध्ययन करना. साइंस नहीं पढ़ेंगे तो असफलता हाथ लगेगी- ऐसी भावनाओं को दूर झटकिए.

Advertisment

हां, अगर आप समय रहते प्रयास नहीं करते, पसंद का कोई कोर्स या मनचाहा कॉलेज नहीं मिला तो आप करियर में प्रेशर महसूस कर सकते हैं.

ऐसे में आपको आगे की स्ट्रैटजी बनानी चाहिए कि बस आप जो करना चाहते हैं तो उसके प्रति जुनूनी रहें. आपका वर्तमान ही आपके लिए संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा।

कई ऑप्शंस हैं उपलब्ध

इस बात को आप इस तरह समझ सकते हैं. अगर आपकी रुचि डिजाइनिंग में हैं, तो बिना संकोच ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई करें. आजकल इस फील्ड में फ्रीलांसर सबसे अधिक कमाई करते हैं.

Advertisment

यदि आप एक गेम डिजाइन करना चाहते हैं, तो संबधित मैटेरियल्स की खोज करें और अध्ययन शुरू करें. आपको जो कुछ भी मिलता है उससे शुरू करें, आप जल्द ही अपना रास्ता खोज लेंगे. कंप्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त करना एक प्लस पॉइंट होगा.

किन्हीं वजहों से अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो भी निराश होने की कोई जरूरत नहीं. अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहें. जो भी आपके पास उपलब्ध है उसी के दम पर बेहतर करते रहें.

अपने इंटरेस्ट को जाने

आपका एक सकारात्मक पहलू यह है कि आप अपनी रुचि के बारे में जानते हैं. आप अपने सपनों के पीछे भाग सकते हैं. आईआईटी में भी ऐसे कई छात्र मिल जाते हैं जो यह भी सुनिश्चित नहीं कर पाते कि आखिर वे क्या बनना चाहते हैं.

Advertisment

आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या संस्थान से अपनी पसंद की डिग्री प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें. इस बात की पूरी संभावना है कि कॉलेज में आप जैसे कई और छात्र होंगे.

उनकी रुचि और बैकग्राउंड आपसे मिलते-जुलते हो सकते हैं. ऐसे लोगों से मिलें और यह पता लगाएं कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए और क्या कर सकते हैं. आपका कॉलेज, आपका सर्किल ही आपके लिए कई दरवाजे खोलेगा.

दवाब में सब्जेक्ट या कोर्स का चयन न करें।

स्किल्स को निखारें

सबके अपने स्किल्स होते हैं. ये स्किल्स लोगों को इस दुनिया में जीवित रहने में मदद करते हैं. लोग स्किल्स का उपयोग करके पैसा कमाते हैं. इसके सिवा उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं होता.

इसलिए बेहतर होगा कि आप वास्तविक दुनिया में खुद को परखें कि इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में जीवन-यापन करने के मामले में आप कहां खड़े हैं. आपके पास अपनी रुचि के अनुसार किसी अन्य स्ट्रीम का चयन करने या कुछ अलग अध्ययन करने का विकल्प है.

कुछ वक्त एकांत में बिताएं. आत्मचिंतन करें. जब तक कुछ न समझ में न आए तब तक के लिए कोई एक प्रोडक्टिव काम चुनें और उस पर काम करते रहें. बस कुछ समय की बात है. एक बार जब आप अपनी दिनचर्या फिक्स कर लेते हैं तो आप सही रास्ते पर होते हैं

ये भी पढ़ें:

MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन

MP Weather Update: आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, ​क्या फिर से होगी बारिश, जानें पूर्वानुमान

Repo Rate: क्‍या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ  

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Assembly Election 2023: बड़ी खबर, आज दोपहर 12 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

Career Tips, Best Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया

career tips Career Advice Career Ideas Best Career Tips करियर टिप्स करियर आईडिया Career Advice Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें