Advertisment

Career Tips: क्या है AQI, कैसे बनाए इस फील्ड में अपना करियर, जानें यहाँ

सर्दियां शुरू होते ही बार-बार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI की चर्चा होती है. कई मापदंड होते हैं जिनके आधार पर AQI तय होता है.

author-image
Bansal news
Career Tips: क्या है AQI, कैसे बनाए इस फील्ड में अपना करियर, जानें यहाँ

Career Tips: सर्दियां शुरू होते ही बार-बार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI की चर्चा होती है. ये जब खतरे का लेवल पार कर जाता है तो इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जाते है।

Advertisment

कई मापदंड होते हैं जिनके आधार पर AQI तय होता है. इसकी चर्चा तो बहुत होती है पर कभी सोचा है कि ये नापता कौन है?  इस ओर कदम बढ़ाना किसकी जिम्मेदारी है?

अगर नहीं जानते हैं तो आइए जानते हैं इस बारे में बना सकते हैं अपना करियर:

बना सकते हैं अपना करियर

अगर आपको भी हवा में बढ़ते पॉल्यूशन से लेकर एनवायरमेंट को एफैक्ट करने वाले दूसरे बहुत से फैक्टर्स की चिंता होती है और ये एरिया आपके इंट्रेस्ट का है तो कुछ जगहें जहां आप काम कर सकते है।

Advertisment

एनवायरमेंट, क्लाइमेट और फॉरेस्ट के प्रोटेक्शन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एनवारयमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज काम करती है। इसके अंतर्गत बहुत सारे लोगों को काम मिलता है जो एनवायरमेंट के लिए बहुत कुछ करते हैं।

सीपीसीबी पॉल्यूशन और एनवारयरमेंट से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू पर काम करती है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल भी इसी क्रम में आती है।

ये हैं और दूसरी संस्थाएं

सीपीसीबी के अलावा जिन जगहों पर इस फील्ड में काम होता है, वो हैं इंडिया सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी, कर्नाटक एंड तमिल नाडु स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, आईक्यूएयर, वेस्ट बंगाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एयरनाओ, पर्पल एयर आदि।

Advertisment

हर स्टेट में इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं होती हैं जो AQI से लेकर दूसरे एनवायरमेंट से जुड़ी चीजों पर काम करती हैं।

समय-समय पर निकलती हैं नौकरी

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल तक और स्टेट लेवल की एजेंसीज में बहुत से पद पर नौकरी निकलती रहती है।

बता दें यहां साइंस की दोनों ब्रांच यानि बायो और मैथ्स के स्टूडेंट्स के लिए नौकरियां होती हैं पर मुख्य तौर पर ये फील्ड बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिय होता है।

Advertisment

करें ये पढ़ाई

अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो बायोलॉजी बैकग्राउंड आपकी मदद करेगा। जरूरी है कि आप  एनवायरमेंटल साइंस में बैचलर्स डिग्री और पीजी डिप्लोमा किए हो।

वहीं सीबीपीसी साइंटिस्ट पद के लिए सिविल, केमिकल, एनवायरमेंट, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री के साथ ज्वॉइन कर सकते है।

इन कैंडिडेट्स के लिए है ये फील्ड

बता दें ये फील्ड मुख्य रूप से साइंस और बायोलॉजी बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स के लिए है। पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफिसर के तौर पर काम करके आप अपना सपना पूरा कर सकते है।

पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफिसर के तौर पर काम करके आप अपना सपना पूरा कर सकते है। इसी तरह नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में नौकरी पाने के लिए एमबीबीएस, एमपीएचस, एमएससी इन इपिडिमियोलॉजी, डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्स कर सकते है। ये फील्ड मुख्य रूप से साइंस और बायोलॉजी बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स के लिए है।

ये भी पढ़ें:

Israel Hamas War: PM मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Foods For Healthy Heart: आज ही इन 5 फूड्स को डाइट में करें शामिल, हार्ट संबंधी बीमारियों से मिलेगी राहत

Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया, AQI Career, Career Tips For Student, Career For Students

career tips Career Advice Career Ideas करियर टिप्स Career Tips For Student करियर आईडिया Career Advice Tips Career For Students AQI Career
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें