Advertisment

Career Tips: अगर चाहते हैं कामयाब करियर, इन टिप्स से नौकरी को बना सकते हैं आसान

Career Tips: अक्सर करियर को आगे बढ़ाने के लिए लोग प्रयास में रहते हैं कि ज्यादा मेहनत करें और बेहतर परफॉरमेंस दें.

author-image
Kalpana Madhu
Career Option Tips: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इन 3 फील्ड में बनाएं करियर, कमाई होगी अच्छी

Career Tips: अक्सर करियर को आगे बढ़ाने के लिए लोग प्रयास में रहते हैं कि ज्यादा मेहनत करें और बेहतर परफॉरमेंस दें. पर सही बात तो यह है कि ज्यादातर लोग इस सपने को पूरा करने के लिए करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ विशेष बातों पर ध्यान ही नहीं दे पाते.

Advertisment

जिससे एक्सपेक्टेशंस पूरी नहीं होती है. हालांकि अगर काम करने के तरीके में कुछ जरूरी आदतों को शामिल कर लें तो आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी और जल्दी सफलता हासिल कर सकेंगे.

अपना मूल्यांकन खुद करें

सफलतापूर्वक करियर पाने के लिए अपना मूल्यांकन खुद करें. जितना स्वयं की परफॉर्मन्स को बेहतर तरह से समझ सकतें हैं उतना अन्य दूसरा कोई न ही किसी के काम और न ही किसी की सक्सेस को आंक सकता है.

अपना मूल्यांकन खुद से करने से कमियों को पहचानने में मदद मिलेगी. इस तरीके से परफेक्ट तरह से काम करने की आदत भी पड़ेगी .

Advertisment

रिस्क लें और आगे बढ़ें

किसी भी काम को करने से घबराएं नहीं. कई बार लोगों की आदत हो जाती है कि वे एक ही जैसी स्थिति में काम करने के आदि हो जाते हैं . वो इस कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही नहीं चाहते हैं.

इससे वे किसी नए काम को करने का रिस्क नहीं ले पाते . ये आदत उनके करियर के सक्सेस में बाधा ला सकती है. इस आदत को बदलें और रिस्क लेना सीखें .

प्राथमिकताओं को समझें

ऑफिस या करियर की जरूरतों को समझें. टीम के सहकर्मियों और अधिकारी की क्या प्रथमिकताएं हैं उनको जानने कि कोशिश करें. इसके लिए खुद को एक बॉस की जगह रखकर सोचें कि उस सिचुएशन में खुद को पाते तो क्या निर्णय लेते.

Advertisment

इससे नई आदत व्यक्तित्व में आएगी. खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा जो करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है .

टीम वर्क

टीम वर्क करने की आदत होनी चाहिए .सह कर्मचारियों की मदद करने की भावना होनी चाहिए. नौकरी के दौरान कैंडिडेट को भविष्य में इसका फायदा मिल सकता है. किसी भी तरह के विवाद से निबटने और प्रोत्साहन हासिल करने के लिए टीम वर्क जरूरी है. इस तरह की विशेषता जॉब के दौरान लंबे समय तक टिकने के लिए आवश्यक है .

अच्छा व्यवहार

सह कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार भी काफी मायने रखता है. अच्छा व्यवहार सफलता के लिए जरूरी है. अगर बिहेवियर अच्छा होगा तो दूसरों को अपने स्वाभाव से इम्प्रेस कर सकते हैं.

Advertisment

इससे सिर्फ प्रोफेशन ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी सबके चहेते बने रहेंगे. इसलिए हमेशा ऑफिस या वर्क के दौरान अच्छा व्यवहार करें. अच्छा व्यवहार करियर में आगे बढ़ने में भी मददगार साबित होगा.

सेल्फ कॉफिडेंस

विश्वास सफलता की पहले सीढ़ी कही गयी है. अगर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सही नहीं है तो कितनी भी जानकारी हो कैंडिडेट करियर में बेहतर तरह से परफॉर्म नहीं कर पायेगा. इसलिए कॉन्फिडेंस मजबूत रखें इसका फायदा जॉब के दौरान किसी भी कैंडिडेट को जरूर मिलता है.

जो करियर में सफलता पाने के लिए औरों से अलग रखेगा.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें