Advertisment

Career in Social Works: करियर को ऐसे बनाएं शानदार, करें ‘सोशल वर्क’ की पढ़ाई

Career in Social Works: युवाओं को समाज सेवा को करियर में बदल लेना चाहिए. ऐसा करना आम के आम, गुठलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ होने जैसा है.

author-image
Bansal news
Career in Social Works: करियर को ऐसे बनाएं शानदार, करें ‘सोशल वर्क’ की पढ़ाई

Career in Social Works: आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलता है. पूरे जज्बे से मदद को दिन-रात तैयार रहते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आपका झुकाव समाज के प्रति ज्यादा है.

Advertisment

लेकिन अगर आप केवल समाज की मदद में जुटे रहते हैं और परिवार के सदस्यों की देखरेख नहीं कर पाते तो आपकी सारी मेहनत पर पानी मिल सकती है.

ऐसे युवाओं को समाज सेवा को करियर में बदल लेना चाहिए. ऐसा करना आम के आम, गुठलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ होने जैसा लगेगा.

मदद के इसी जज्बे को कायम रखते हुए आप सोशल वर्क में यूजी और पीजी कर सकते हैं.

Advertisment

इस कोर्स को करने का फायदा यह मिलेगा कि आप आसानी से समाज सेवा के लिए या तो अपना ढांचा खड़ा कर पाएंगे या फिर किस बड़े समाजसेवी संगठन के साथ जुड़कर बड़े पैमाने पर लोगों की मदद कर पाएंगे.

क्या पढ़ाया जाएगा?

पढ़ाई के दौरान संघ बनाना, कार्पोरेट्स से सीएसआर का पैसा लेने आदि के गुर सिखाए जाते हैं. आप अनेक देशी-विदेशी संस्थाओं से फंड पा सकते हैं.

क्योंकि इस पढ़ाई का कोर्स कुछ इसी तरह डिजाइन किया गया है कि युवा में पढ़ाई करते समय सोशल वर्क से जुड़े नियम-कानून, प्रोजेक्ट बनाने के तरीके, ड्राफ्टिंग स्किल आदि की समझ विकसित हो जाती है.

Advertisment

किस क्वालिटी का होना जरूरी?

चूंकि सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी कंपनियों को अनिवार्य रूप से सीएसआर के तहत अपने प्रॉफिट का तय हिस्सा देने का नियम बना दिया है, ऐसे में अब यह एक सुरक्षित करियर वाला क्षेत्र बनता जा रहा है.

लड़के-लड़कियां, दोनों बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में करियर बनाने को आगे आ रहे हैं. समाज सेवा के जुनून के साथ आप की कम्यूनिकेशन स्किल और ड्राफ्टिंग अच्छी होनी चाहिए. अंग्रेजी लिखना, पढ़ना, बोलना भी सोशल वर्क में अनिवार्य रूप से आना चाहिए.

कैसे कॉलेज से करें कोर्स?

सोशल वर्कर के तौर पर जरूरी नहीं है कि आपको तुरंत ऑफिस में बैठने का काम मिले. ज्यादातर युवा फील्ड में लगाए जाते हैं.

Advertisment

यूं तो बैचलर ऑफ सोशल वर्क और मास्टर ऑफ सोशल वर्क का कोर्स ज्यादातर यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है लेकिन इसे किसी नामचीन संस्थान से करना फायदे का सौदा हो सकता है.

अगर आप किसी छोटे संस्थान से ये कोर्स करते हैं तो संभव है कि आपको प्रैक्टिकल एक्सपोजर कम मिले. लेकिन अगर आप स्थापित विश्वविद्यालय से यही कोर्स करते हैं तो करियर शुरू करने में दिक्कत नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें

World Cup 2023: भारत के खिलाफ बुरी हार के बाद श्रीलंका के बोर्ड सचिव ने दिया इस्तीफा! जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: यहां मतदान में गजराज की चुनौती, क्‍या शांतिपूर्ण वोटिंग करा पाएगा प्रशासन?   

Home Remedies: छाती में जमा कफ निकालें इन 5 घरेलू उपचार से, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

Viral Video: आदमी ने लकड़बग्घा को लगाया गले, उसके मुंह में डाला हाथ, वीडियो देखकर हैरान लोग

Ali Merchant Third Marriage: ‘घर एक सपना’ के एक्टर अली ने किया तीसरी बार निकाह, तस्वीरें की शेयर

Career after 12th, career tips, courses in social work, career after arts, सोशल वर्क, करियर, Career in Social Works

career tips करियर Career after 12th career after arts Career in Social Works courses in social work सोशल वर्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें