Advertisment

Career Tips For Student: करियर में सफलता पाने के लिए अपने पैशन को बनाये प्रोफ़ेशन, मनपसंद कोर्स दिलाएंगे सफलता

12th पास करने से पहले ही बच्चो पर सही करियर चुनने का प्रेशर बढ़ जाता है ऐसे में छात्र करियर को लेकर परेशान रहते हैं।

author-image
Bansal news
Career Tips For Student: करियर में सफलता पाने के लिए अपने पैशन को बनाये प्रोफ़ेशन, मनपसंद कोर्स दिलाएंगे सफलता

Career Tips For Student: 12th पास करने से पहले ही बच्चो पर सही करियर चुनने का प्रेशर बढ़ जाता है ऐसे में छात्र करियर को लेकर परेशान रहते हैं और वो किसी रिश्तेदार या दोस्त के कहने पर किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं कि उन्हें बाद में फिर करियर की टेंशन बनी ही रहती है।

Advertisment

ऐसे में छात्र को कुछ ऐसे करने की जरूरत है जो थोड़ा-सा लीक से हट के हो ताकि जॉब के दौरान आप भीड़ का हिस्सा न बनें। साथ ही सैलरी भी शानदार मिले। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताने जा रहे हैं जो थोड़ी हट के है लेकिन सैलरी के मामले में बेस्ट कोर्स है। इन कोर्सों में से एक भी करने के बाद आपके पास पैसों की तंगी नहीं होगी।

जानकारी दे दें कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में इन कोर्सों को करने के बाद आपकी डिमांड हो जाएगी। वहीं आपको करियर को लेकर चिंता भी दूर हो जाएगी।

कठपुतली आर्ट में डिग्री

कभी न कभी सभी ने कठपुतली के डांस तो जरूर देखे होंगे। पर शायद ही यह सोचा होंगा कि कठपुतली आर्ट की पढ़ाई भी होती है। बता दें कि अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी 3 डिग्री कोर्स ऑफर करता है। इन कोर्स के नाम हैं- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी बीएफए, दूसरा मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी एमए और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी एमएफए।

Advertisment

कठपुतली आर्ट में मुंबई यूनिवर्सटी भी सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करती है। आप पपेट आर्ट को अपनी हॉबी बना सकते हैं। बता दें आजकल विदेश में पपेट आर्टिस्ट्स की अच्छी मांग है। अगर बात करें सैलरी की तो इस कोर्स को करने के बाद आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

टर्फ ग्रास साइंस में कोर्स

इस कोर्स में डिग्री और सर्टिफिकेट दोनों तरह के ही कोर्स होते हैं। इस कोर्स के दौरान घास उगाने के तौर-तरीके, उनकी देख-रेख और बिजनेस मैनेजमेंट की जानकारी दी जाती है। अमेरिका की मेसाचुसेट्स और पेंसेल्वेनिया जैसी यूनिवर्सिटीज ये कोर्स उपलब्ध कराती हैं।

इसके अतिरिक्त देश की भी कुछ निजी यूनिवर्सिटी इसके सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करती हैं। इसकी पढ़ाई के बाद आप गोल्फ कोर्स सुपरिंटेंडेंट, ग्राउंड्सकीपर और लैंडस्केप डिजाइनर बन सकते हैं।

Advertisment

अगर सैलरी की बात करें तो आपको लाखों में सैलरी मिलती है। साथ ही साथ इस कोर्स में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है इस फील्ड में आपका पैसा भी बढ़ता रहता है।

विटी कल्चर एंड एनालॉजी में कोर्स

इस कोर्स में वाइन बनाने की तरीके और उसके संरक्षण के गुण पढ़ाए जाते हैं। जानकारी दे दें कि यह कोर्स दुनिया की कई यूनिवर्सिटी ऑफर करती हैं। बता दें कि अमेरिका की वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी विटी कल्चर का सर्टिफिकेट कोर्स कराती है।

इसके अलावा देश की गार्गी एग्रीकल्चर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नासिक वाइन टेक्नोलॉजी में B.Sc कोर्स कराती है। ध्यान दें कि आप इस कोर्स को करने के बाद आफ वाइन स्पेशलिस्ट बनकर अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं।

Advertisment

कंटेम्परेरी सर्कस एंड फिजिकल परफॉर्मेंस में डिग्री

ब्रिटेन की ही बाथ स्पा यूनिवर्सिटी इस (कंटेम्परेरी सर्कस एंड फिजिकल परफॉर्मेंस) नाम का (बीए ऑनर्स) डिग्री कोर्स कराती है।

जानकारी दे दें कि इस कोर्स में सर्कस स्किल के साथ फिजिकल थिएटर, परफॉर्मेंस स्किल के साथ आपकी क्रिएटिविटी बढ़ावा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस

Ronil Singh Highway Stretch: कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग खंड का नाम भारतीय मूल के दिवंगत पुलिस अधिकारी पर

Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, बारिश ने फिर डाली अड़चन

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा

Career Tips For Student, Career Advice, Career Ideas, Career tips For 12th Student, करियर टिप्स

Career Advice Career Ideas करियर टिप्स Career tips For 12th Student Career Tips For Student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें