Advertisment

Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह

जीवन में सफल होने के लिए असफलताओं से सीखें, ब्रेक लें खुद को नए प्‍लान और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए खुद को मोटिवेट करें।

author-image
Bansal news
Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह

Career Tips For Failure: जीवन में असफल हुए बिना कभी सफलता नहीं मिलती है। लेकिन कई बार लगातार असफल होने से मन व्याकुल होने लगती है और आत्‍मविश्‍वास टूटने लगता है। इसलिए जीवन में सफल होने के लिए असफलताओं को सही तरीके से हैंडल करना सीखें ब्रेक लेकर खुद को नए प्‍लान और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए खुद को मोटिवेट करें।

Advertisment

क्योंकि अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि असफलता आपको सफल होने के हज़ारों रास्ते दिखाती है। जीवन में कभी भी असफलता से घबराए नहें बल्कि उसका डट की सामना करें।

डायरी लिखें

अगर आपको डायरी लिखने की आदत है तो आप रोजमर्रा की जिंदगी में क्या कर रहें हैं, सारी छोटी-बड़ी उपलब्धियों और गलतियों को लिखें।

सबसे पहले दिमाग में आ रहे विचारों को लिख लें। शुरुआत में विचार नेगेटिव लगेंगे लेकिन जब आप सारी नकारात्मक विचार को लिख लेंगे तो आपको सफलता पाने के लिए यहीं कहीं आइडिया मिल जाएगा।

Advertisment

अब आप इसमें इसके समाधान को लिखें आपकोआपकी असफलताओं में ही सफलता की राह मिल जाएगी।

इमोशन पर कंट्रोल रखें

असफलता हमें नकारात्मकता की और लेकर जाती है। ऐसे में ख़ुद पर गुस्सा आना, लोगों पर गुस्‍सा करना सामान्‍य बात है।

लेकिन कई बार ऐसे में हम कुछ ऐसा कह देते हैं या कर देते हैं जिसका हमें नुकसान होता है और बाद में पछतावा होता है।

Advertisment

ऐसे में आप खुद के पसंद की गतिविधियों में समय बिताएं जिससे आपका शरीर में हैप्पी हार्मोन्स बनें और आप खुश रह सकें।

ब्रेक लें

जीवन में लगातार प्रयास के बावजूद भी अगर आप असफल हो रहे हैं तो निराश होने की बजाए जीवन की गतिविधियों से एक छोटा ब्रेक लें। क्योंकि असफलता के बारे में बार-बार सोचने से बेहतर है थोड़ा ब्रेक दें।

अपने परिवार के साथ, दोस्तों के से समय व्यतीत करें। ऐसा करने से कई बार माइंड फ्रेश हो जाता है और आप नए तरीके से प्‍लान पर सोच विचार कर पाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chanakya Niti: अगर आपके पास भी है ये 3 चीज़ों का सुख तो, धरती होगी स्वर्ग समान

एशियाई 5 विश्व कप क्वालीफायर में मनदीप मोर, नवजोत होंगे भारतीय टीमों के कप्तान

एशियाई 5 विश्व कप क्वालीफायर में मनदीप मोर, नवजोत होंगे भारतीय टीमों के कप्तान

Arvind Kejriwal Birthday: पीएम मोदी समेत कई नेता ने केजरीवाल को विश किया बर्थडे, बर्थडे पर केजरीवाल ने अपने जिगरी यार मनीष को कुछ यूं किया याद

Weather Update: छत्तीसगढ़ में दिखने लगा अल नीनो का असर, मानसून सिस्टम लंबे समय के लिए हुआ ब्रेक

Career Tips, Career Advice, Career Tips For Failure

career tips Career Advice Career Tips For Failure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें