Career Tips: सोशल मीडिया के इस जमाने में यूट्यूब का अलग खुमार है. आज के समय में कई लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लाखों रुपये कमा रहे हैं. इस वजह से इस प्लेटफॉर्म पर कॉम्पिटीशन काफी बढ़ गया है. कई लोगों के करियर को एक नया मोड़ मिला है. बता दें कि यूट्यूब पर कोई भी अपना चैनल खुद ही क्रिएट कर सकता है इसके लिए आपको सिर्फ एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी.
लेकिन यूट्यूब पर वीडियो शुरू करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि किस तरह का वीडियो आप बनाना चाहते हैं. किस तरह का कंटेंट आप लोगों को सर्वे करना चाहते हैं. अगर आप चाहें तो डेली व्लॉग्स बना सकते हैं. आप एंटरटेनमेंट या इंफोटेनमेंट वीडियो भी बना सकते हैं. हैं यूट्यूब स्टार्ट करने से पहले क्या करें-
नाम पर करें रिसर्च
बता दें कि यूट्यूब चैनल का नाम बहुत सोच-समझकर रखना चाहिए. यूट्यूब का नाम छोटा और और सबसे अलग रखने का प्रयास करें. नाम ऐसा रखें की लोग उस चैनल को ओपन करने पर मजबूर हो जाएं नाम बिलकुल अट्रैक्टिव होना चाहिए. यह जितना यूनीक, आसान और कनेक्टिंग होगा, लोग उसे उतना ही जल्दी ढूंढ पाएंगे और सब्सक्राइब भी करेंगे। इसलिए यूट्यूब पर बिलकुल अलग नाम रखें.
टाइटल और कीवर्ड्स पर ध्यान दें
यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय इसकी रीच बढ़ाने के लिए वीडियो के टाइटल और कीवर्ड्स पर खास फोकस करना जरुरी है. टाइटल इस तरह रकेहिं कि लोग खुद को कनेक्ट कर पाएं. वीडियो का टाइटल और कीवर्ड्स जितने ट्रेंडिंग होंगे, वह ऑडियंस तक उतनी ही आसानी से पहुंचेगा. साथ ही वीडियो का लिंक बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करें.
एक थीम सेट करें
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है लेकिन उसे मैनेज करने उतना ही मुश्किल होता है. शुरूआती में तो लोग बड़े दिलचस्पी से काम करते हैं लेकिन धीरे-धीरे वो मैनेज नहीं कर पाते हैं. आपको शुरुआत से ही पता होना चाहिए कि आप किस विषय या थीम पर वीडियो बनाना चाहते हैं. जिस विषय पर आपकी पकड़ मजबूत हो, उसी पर काम करें.
यूट्यूब से होगी कमाई
हालाँकि यूट्यूब चैनल बनाने के तुरंत बाद कमाई नहीं होने लगती है. उसके लिए सालों मेहनत करनी पड़ती है. जैसे ही वीडियो की रीच बढ़ने लगेगी और चैनल मॉनेटाइज होने के बाद पैसे मिलने लगेंगे। जिसे आप घर बैठे कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ODI Match In Indore: होलकर स्टेडियम में कल खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, आज इंदौर पहुंचेंगी दोनों टीमें
MP Weather Update: भारी बारिश के चलते खुले भदभदा डेम के गेट, बड़े तालाब का लेवल बढ़ा
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया
MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
Career Tips, YouTube Channel, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, सोशल मीडिया, करियर टिप्स, करियर आईडिया