Career Tips: बदलते जमाने के साथ अब पढ़ाई के स्तर और ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब स्टूडेंट्स ऐसे कोर्स का भी चुनाव कर रहे हैं जो थोड़ा अलग हटकर हो और नौकरी मिलने भी परेशानी ना हो, इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ बेस्ट करियर ऑप्शंस लेकर आए हैं।
जिसके जरिए आप उन कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको नौकरी दिला पाए।
इंटीरियर डिजाइनिंग में है स्कोप
अगर आप पेंटिंग करने का शौक रखते हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए बेस्ट हो सकता है. देशभर के कई ऐसे संस्थान हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं।
कोर्स पूरा होते ही आपको 25-40 हजार रुपये तक की नौकरी आसानी से मिल सकती है। इसके अलावा, अनुभव होने पर आपकी सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है.
फैशन डिजाइनिंग का हैं ट्रेंड
ट्रेंड के हिसाब से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी इन दिनों बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इसमें आप ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
कोर्स करने के बाद आपको हर महीने 30 हजार रुपए तक की सैलरी मिल सकती है. अनुभव के आधार पर आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं।
एनिमेशन डिजाइनिंग में बना सकते हैं करियर
अब AI और एनिमेशन का जमाना है. आधुनिकता के इस दौर में आप वैसे कोर्स चुन सकते हैं, जिसमें आपकी ग्रोथ के चांस ज्यादा हों। ऐसे में आप एनिमेशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं।
देशभर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सेज के बाद आप 25-30 हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। वहीं, अनुभव होने पर आपकी सैलरी डबल भी हो सकती है।
वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप डेवल्पर है बेस्ट
साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद ये कोर्स भी आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकते हैं. इसके लिए देशभर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं।
फिटनेस इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं
यदि आप फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं तो फिटनेस इंस्ट्रक्टर का कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का जिम भी खोल सकते हैं और महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
फायर ब्रिगेड के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर
सरकारी विभागों और बड़ी-बड़ी ऑफिस में फायर ब्रिगेड टीम की जरूरत होती है। ऐसे में आप यह कोर्स करके भी करियर बना सकते हैं. कई संस्थान ये कोर्स कराते हैं, जिससे आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
निगम आयुक्त से नाराज होकर भाजपा पार्षद दल ने जड़ा ऑफिस में ताला, जानें पूरी खबर
निगम आयुक्त से नाराज होकर भाजपा पार्षद दल ने जड़ा ऑफिस में ताला, जानें पूरी खबर
Career Tips, Career Advice, Career Ideas, करियर आईडिया