Advertisment

Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से जीवन में आप क्या करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देना आसान

करियर में अगले 5 सालों में खुद को कहां देखते हैं। ुनने में बेशक आसान लगे लेकिन इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इस एक जवाब से आपको परख लेता है।

author-image
Bansal news
Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से जीवन में आप क्या करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देना आसान

Career Planning: करियर में आगे बढ़ने के लिए प्लानिंग बहुत जरुरी है।अक्सर इंटरव्यू में भी आपसे यही सवाल पूछा जाता होगा कि आप अगले 5 सालों में खुद को कहां देखते हैं। यह सवाल सुनने में बेशक आसान लगे लेकिन इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इस एक जवाब से आपको परख लेता है।

Advertisment

कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही करियर की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। इससे हर स्टेप पर ग्रोथ हासिल करना काफी आसान हो जाता है। तो आइए जानते हैं करियर प्लानिंग और उसका महत्व-

करियर प्लानिंग कैसे करें

करियर प्लान करने से पहले यह दिमाग में आता है कि करियर प्लानिंग कैसे करें। करियर प्लान करते समय कौन-कौन सी बातों का ख्याल रखें। इससे आप अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकेंगे। जानिए करियर को प्लान करने के बेस्ट तरीके।

खुद पर विश्वास रखें

करियर प्लानिंग करते वक़्त आप ख़ुद पर विश्वास रखें। इससे आप एक बेहतर निर्णय लेने वाले व्यक्ति बन सकते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप लाइफ में खुद के लिए निर्णय ले सकेंगे।

Advertisment

समय का रखें ध्यान

करियर प्लानिंग करते हुए समय का हमेशा ध्यान रखें क्यूंकि ऑफर एक बार समय आपके हाथ से निकल गया तो लौट कर वापस नहीं आएगा। इसलिए अच्छे करियर के लिए सब कुछ पहले से प्लान करना जरूरी होता है। इससे हमारा समय भी बचता है और ऐसा करने से जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे। आपको हर चीज पर नज़र रखना आसान होता हो जाएगा।

खुद को पहचानना है जरूरी

करियर प्‍लानिंग के लिए खुद को जानना जरूरी है. अपने लिए कुछ समय निकालें और उन सभी कामों की सूची बनाएं, जो आप करना चाहते हैं. फिर उन चीजों की सूची बनाएं, जिन्हें आप नहीं करना चाहते हैं. इस तरह से आप खुद को समझकर अपने सही जुनून का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं.

रिसर्च पर ध्यान दें

कोई भी करियर चुनने से पहले अछि तरह से उसके बारें में समझ लें। करियर प्लानिंग में किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें। रिसर्च करने के बाद आप सिर्फ ऐसे ही एक करियर विकल्प पर टिके रहें, जो आपकी रुचि का हो।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chanakya Niti: अगर आप में भी है ये बुराई तो जल्द दूर कर लें, इस वजह से नहीं रुकती है लक्ष्मी

Business Tips For Women: एक सफल बिज़नेस वुमन बनने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, कभी नहीं होंगी असफल

Don 3: ‘डॉन 3’ का मोशन पोस्टर रिलीज, शाहरूख की जगह नजर आएगें अब रणवीर सिंह

Advertisment

Har Ghar Tiranga: इस लिंक से ऑनलाइन आर्डर करें तिरंगा, मिलेगी फ्री होम डिलीवरी

Asian Games Hockey: 30 सितंबर को होगा भारत-पाक का मुकाबला, एक ही ग्रुप में रखा गया

Career Planning, Career Advice, Career Ideas, Career Tips

career tips Career Advice Career Ideas Career Planning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें