Advertisment

Career Planning Tips: आखिर करियर के लिए सही प्लानिंग की जरुरत क्यों? छात्रों को काम आएंगे यह प्लानिंग टिप्स

करियर प्लानिंग जो कि व्यक्ति को उसके लक्ष्य से भ्रमित होने से बचाता है। जीवन में प्लानिंग के अनुसार काम हो तो जीवन का रास्ता आसान को जाता है

author-image
Bansal news
Career Planning Tips: आखिर करियर के लिए सही प्लानिंग की जरुरत क्यों? छात्रों को काम आएंगे यह प्लानिंग टिप्स

Career Planning Tips: जीवन में प्लानिंग के अनुसार काम हो तो जीवन का रास्ता आसान को जाता है लेकिन वहीं कोई भी काम प्लानिंग के साथ न हो तो असफलता ही हाथ लगती है। वैसे ही जीवन में कुछ पाने के लिए , कुछ करने के लिए करियर प्लानिंग जरुरी होती है।

Advertisment

करियर प्लानिंग जो कि व्यक्ति को उसके लक्ष्य से भ्रमित होने से बचाता है। गिने-चुने लोग ही अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं, जबकि भीड़ का अधिकतर हिस्सा तो केवल अपना जीवन व्यतीत करने के लिए कोई भी जॉब या काम कर पाते हैं।

सफलता के रहस्य

सफलता वही हासिल कर पाता है जो अपने आप को समझ पाता है और अपनी जिंदगी के उद्देश्य को जानकर उसको पूरा करने में पूरी लगन के साथ लग जाता है। सफलता पाना इतना आसान नहीं होता है उसके लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर सफलता कदम को चूमती है।

करियर प्लानिंग क्या है?

करियर प्लानिंग जहां विद्यार्थी अपने उद्देश्य को चुनकर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जकरते हैं। सभी आवश्यक बातों ध्यान में रखकर योजना बनाना ही प्लानिंग कहलाता है।

Advertisment

इसके लिए आपको सभी उन चीजों की लिस्ट बनानी चाहिए, जो आप करना चाहते हैं और एक निर्धारित समय का होना भी बहुत जरूरी है वरना आप अपने करियर में काफी समय बर्बाद कर देते हैं।

रूटीन फॉलो करें

सही समय पर करियर में सफलता पाने के लिए डेली रूटीन फॉलो करना बेहद जरुरी है। उसके लिए सबसे जरूरी पहलू है कि हम नियमित दिनचर्या का पालन करना शुरू करें।

जिससे आप उन सभी कार्यों को लगातार नियमित तौर पर कर पाएंगे।

सफल व्यक्ति से राय लें

करियर में सफलता पाने चाहते हैं तो सफल लोगों से करियर प्लानिंग करने में मदद लें क्मेंयोंकि उनके द्वारा बतया गया रास्ता काफी मददगार साबित होता है। वे उन सभी बातों को साझा करते हैं, जिन चीजों ने उनकी कैरियर लाइफ में उनकी मदद की है।

Advertisment

आजकल के मॉर्डन जमाने में करियर प्लानिंग करना बहुत जरूरी है, इसमें आपको अलग-अलग नौकरी के बेशुमार मौके मिलते हैं, जिसके लिए आपको व्यवस्थित प्लानिंग करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: डौंडीलोहारा विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Election 2023: डौंडीलोहारा सीट पर कांग्रेस का दबदबा, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीकरण?

Advertisment

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का ऐलान, दूसरे लिस्ट भी जल्द होगी जारी

Arjun Kapoor-Malaika Arora Breakup: मलाइका-अर्जुन के बीच आई दूरियां! ब्रेकअप के चर्चे सोशल पर हुए तेज

Parboiled Rice Export Duty: सरकार ने उसना चावल के निर्यात पर लगाया शुल्क, जानिए अधिसूचना में क्या कहा

Career Planning Tips, Career Planning, Career Ideas, Planning, करियर प्लानिंग

planning Career Ideas Career Planning Career Planning Tips करियर प्लानिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें