Career Options: जीवन में पढ़ाई के महत्व का सबसे ज्यादा होता है इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. फील्ड कोई भी हो उसमें महारथ हासिल करने के लिए संबंधित पढ़ाई करना फायदेमंद ही होता है.
हालाँकि कई लोगों को पढाई में मन नहीं लगता है और वह करियर को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों को ये लगने लगता है कि वे लाइफ में कुछ भी नहीं कर पाएंगे. ये विचार और ऐसे माइंडसेट से बचना चाहिए. इसी प्वॉइंट के दिमाग में रखते हुए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे करियर ऑप्शन शेयर करेंगे जिनमें या तो पढ़ाई की जरूरत नहीं है या कम है.
स्कूलिंग पूरी करने के बाद या ग्रेजुएशन करने इन फील्ड में करियर बना सकते हैं:
पेट ग्रूमर
अगर पेट्स पसंद हैं और उनके बारे में दूसरों से ज्यादा जानकारी रखते हैं तो इस काम में हाथ डाल सकते हैं. कुछ इनवेस्टमेंट के साथ आप अपनी शॉप भी खोल सकते हैं या किसी और की शॉप पर काम कर सकते हैं. ये आजकल बहुत चलन में हैं और इस फील्ड में अच्छा पैसा है.
वॉयस-ओवर आर्टिस्ट
आजकल वॉइस ओवर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. ये काम थोड़ा सा अलग है और जिसे रुचि हो उसके लिए बहुत मजेदार भी है. आप अलग-अलग आवाज निकालकर पैसा कमा सकते हैं.
आपने अक्सर देखा होगा कि कार्टून वगैरह में कोई आवाज चलती है और कई ऐड आदि में भी पीछे से लोग बोलते हैं. आप भी वॉयस ओवर आर्टिस्ट का काम कर सकते हैं. अगर आपकी बढ़िया प्रनाउनशियेसन हैं तो आप इसे करियर के रूप में देख सकते हैं.
डीजे और आरजे
छोटे हो या बड़े पार्टी फंक्शन म्यूजिक के बिना अधूरा है. अगर आपको म्यूजिक का शौक है तो आप इस फिलेद को अपने करियर के रूप में अपना सकते हैं. डीजे हमेशा डिमांड में रहते हैं बस इन्हें म्यूजिक की अच्छी समझ और नॉलेज होनी चाहिए.
इसी तरह से अगर कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो आरजे का काम भी कर सकते हैं. हालांकि इस फील्ड में आने के लिए डिग्री की जरूरत पड़ती है पर ट्रेनिंग से श्रोताओं को बांधने की क्षमता रखते हैं तो यहां ज्वॉइनिंग हो जाती है. अगर आपको आरजे बनना चाहते हैं तो आप मास कम्युनिकेशन कोर्स कर अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार
Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप
Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई
Career Options Tips, Career Options With Less Studies, Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया, Increase Skills, Career Plan, Career Tips For Student, Career For Students