Career Tips for Youth: टेलिकॉम सेक्टर में अनेक मौके हैं, इस सेक्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं।आइए जानते हैं टेलिकॉम सेक्टर में जाने के लिये कौन सा कोर्स करें उसके लिये क्या योग्यता चाहिए होती है, उसके साथ कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती है।
विश्र्वविद्यालयों एवं संस्थान करवा रहे हैं कोर्स
देश दुनिया में मोबाइल, इंटरनेट का दौर है, ऐसे में टेलिकॉम सेक्टर में अवसर बढ़ें हैं। इसमें काफी संख्या में नौकरियां मिल रही है, 12वीं के बाद टेलिकॉम सेक्टर को भी कैरियर के रुप चुना जा सकता है, अनेक संभावना दस्तक दे सकती हैं। टेलिकाम सेक्टर में ग्रोथ की संभावना देखते हुए कई यूनिवर्सिटी एवं संस्थान इससे सबंधित कोर्स करवा रहे हैं ।
इन कोर्सेज को करने के बाद युवाओं को नौकरियां मिल जाती है। आए दिन मोबाइल खरीदने वाली युवाओं की संख्या बढ रही है। एक अनुमान के मुताबिक मोबाइल यूजर्स की संख्या जल्द ही एक अरब से ज्यादा होने वाली है । इस तरह टेलिकॉम सेक्टर में अवसर और भी बढ सकते है।
क्वालिफिकेशन एन्ड कोर्स
टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का कोर्स करके टेलिकॉम सेक्टर में करियर बनाया जा सकता है। इसके लिये अभ्यर्थी को फिजिक्स, मैथ और कमेस्ट्री विज्ञान के साथ अन्य कई विषयों की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही अच्छे कालेज से इंजीनियरिंग करने के लिये अभ्यर्थी को आल इंडिया रैंक बेस्ड आईआईटी ज्वांइट एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।
उसके बाद एडमिशन मिलताहै। यदि कोई स्टूडेंट टेलिकम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है, उसके पास टेलिकम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, जो आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्नीकल एजुकेशन मान्यता से प्राप्त होनी चाहिए ।
इसके आलावा टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर बनने के लिये असोसिएटेड मेम्बरशिप आफ इंस्टिट्यूट एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए ।
युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका
युवाओं के लिये ये सुनहरा मौका है । इसमे जॉब के अवसर सेटलाइट, इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोनी आदि के लिए टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर की काफी मांग है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश के इस विभाग में बिना परीक्षा होगी भर्ती, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी, ऐसे करें आवेदन
Career Options in Law: वकालत करने वालों के लिए भारत में टॉप करियर ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट