Advertisment

Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

विश्वभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अपनी जगह बना रहा है, बड़ी कंपनियां कम खर्च में अपना काम AI के माध्यम से करवाने लगेंगी।

author-image
Bansal news
Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Career in IT Sector: विश्वभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अपनी जगह बना रहा है। अब के समय में छोटे से बड़े काम तक AI की मदद से कुछ ही मिनटों में आसानी से कर लिए जाते हैं। इसी AI के कारन लोग व्यक्ति और AI बीच एक बात आम हो गई है और वो है कि AI के जरिये करोड़ो लोगों की नौकरी चली जाएगी।

Advertisment

बता दें कि बड़ी कंपनियां कम खर्च में अपना काम AI के माध्यम से करवाने लगेंगी। जो कुछ हद तक तो सही भी माना जा रहा है। लेकिन इसकी वजह से लोगों की नौकरी जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

हालांकि जानकर हैरानी होगी कि एक क्षेत्र IT सेक्टर ऐसा भी है जिसमें एआई का ज्यादा फर्क दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसमें लोगों की नौकरी जाने का खतरा कम है। तो आइए जानते हैं आईटी सेक्टर की वो नौकरियां जिनमें AI आने के बावजूद जॉब जाने का खतरा बेहद काम है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर

यह एक ऐसी जॉब है जहां AI से जॉब लॉस का खतरा बेहद कम माना जा रहा है। हालांकि AI के माध्यम से कोड को इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा सकता है लेकिन एक कंपनी, व्यक्ति या अन्य की सोच के अनुसार उसमें नयापन लाने में AI असमर्थ है जो कि सिर्फ मनुष्य अपनी सोच से कर सकता है। इसलिए सॉफ्टवेयर डेवलपर पर AI पर खतरा कम है।

Advertisment

डाटा साइंटिस्ट और साइबर प्रोफेशनल्स

IT के क्षेत्र में डाटा साइंटिस्ट और साइबर प्रोफेशनल्स के पदों पर AI के माध्यम से जॉब जाने का कोई खतरा नहीं है। ये दोनों ही पद ऐसे हैं जिनमें अगर AI से काम करवाया जायेगा तो उसमें गलतियां होने की संभावना बनी रहेगी।

डाटा साइंटिस्ट का काम एनालिसिस कर कंपनी का डाटा तैयार करना होता है और उसी अनुसार कंपनी को आगे ले जाना होता है। इसी प्रकार से कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर प्रोफेशनल्स की आवश्यकता हर किसी को रहती है।

ये भी पढ़ें:

​MP Gwalior News: किसान उत्पादक से बन रहे उद्यमी: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Advertisment

Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में इंजीनियर के लिए पदों पर आवेदन करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें आवेदन

Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

MP Weather Update: सूखा बीता सावन! बढ़ी टेंशन, सितंबर की शुरूआत हो सकती है बारिश के साथ

Advertisment

Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

Career in IT Sector, IT Sector, Career Tips, Career Advice, AI, Artificial Intelligence

it sector [a[i] Artificial Intelligence career tips Career Advice Career in IT Sector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें