Career Growth Tips: अपने करियर में ग्रोथ के लिए तो व्यक्ति अपनी च्वाइस के अनुसार नौकरियां बदलता ही रहता है। हर बार उसे एक खास प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और आखिरकार सारा मामला इंटरव्यू पर आकर अटक जाता है।
वैसे तो इंटरव्यू के दौरान इंसान अपने एक्सपीरियंस और स्किल पर ही बात करता है लेकिन एक सवाल है, जो आपने अगर इंटरव्यूअर या एचआर से पूछ लिया, तो आपकी बनी हुई बात भी बिगड़ सकती है।
तो आइये जानते हैं इंटरव्यू के समय कौन सा सवाल आपको आपके ड्रीम जॉब से दूर कर सकता है-
यह सवाल बिगाड़ देगा मामला
अगर आप कहीं भी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो इंटरव्यूअर का सबसे पहला ध्यान आपके सीवी पर जाता है।आप अपने सीवी को कितना भी पॉलिश कर लें, जब आप पर्सनली इंटरव्यू के लिए पहुंचते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना ही पड़ता है।
आप एम्प्लॉयर से कभी ये मत पूछें कि उनकी कंपनी में रिमोट वर्क की क्या पॉलिसी है? कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को ऑफिस में देखना चाहते हैं।
बहुत सी कंपनियां नई हायरिंग्स को घर से काम की सुविधा भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अगर इंटरव्यू में आने वाले ये वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग के बारे में पूछते हैं तो इम्प्रेशन खराब हो जाता है।
हमेश ध्यान रखें
वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग के बारे में भूल से भी इंटरव्यू के समय में यह सवाल न पूछें। क्यूंकि यह एक सवाल आपको आपके ड्रीम जॉब से रिजेक्ट करा सकता है।
हालांकि कई बार ये सवाल आपको मैनेजर की ओर से ही पूछा जाता है लेकिन ये गलत प्राथमिकता होती है।
अगर कोई कैंडिडेट खुशी से ऑफिस आने को तैयार होता है, तो कंपनी हमेशा उसे ही चुनती है, बजाय दूर से काम करने वालों के। ऐसे में याद रखें कि नौकरी के इंटरव्यू में ये सवाल बिल्कुल न पूछें।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Quote: संकट के समय काम आएंगी चाणक्य की ये 3 बातें, हमेशा रखें याद
MP News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की तबीयत बिगड़ी, परेड की सलामी के दौरान मंच पर आए चक्कर
MP News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की तबीयत बिगड़ी, परेड की सलामी के दौरान मंच पर आए चक्कर
Aaj ka Panchang: मंगलवार को शुभ काम करने से पहले, पढ़ लें आज का राहुकाल कब से है
Career Growth Tips, Career Tips, Career Advice, Interview Tips